IAS Officer Transfer : लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर आ रही है। खबर यह है कि प्रदेश शासन ने तीन आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। इन तबादलों में उन IAS अफसर का नाम भी है, जो कुछ समय पहले तक सरकार के बेहद खास अफसरों में गिने जाते थे।
IAS Officer Transfer
राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार, यूपी के यूपी में 3 IAS अफसरों के तबादले किए गए हैं। इनमें आईएएस हेमंत राव को राजस्व परिषद का नया चेयरमैन बनाया गया है। आपको बता दें कि संजीव मित्तल के रिटायर होने के बाद हेमंत राव को इस महत्वपूर्ण पद पर तैनाती दी गई है।
हेमंत राव 1987 बैच के IAS के अफसर हैं। वह अगले साल फरवरी माह में रिटायर होंगे। इससे पूर्व हेमंत राव पिछड़ा वर्ग और समाज कल्याण विभाग में आयुक्त थे।
इसके अलावा सरकार ने आईएएस सुभाष चंद्र शर्मा को पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है, जबकि आईएएस नरेंद्र भूषण को विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है।
आपको बता दें कि आईएएस नरेंद्र भूषण नोएडा प्राधिकरण के सीईओ भी रह चुके हैं। उन्हें कुछ समय पहले तक राज्य सरकार का बेहद खास अफसर माना जाता था। सरकार की विशेष कृपा होने के कारण उन्हें कई विशेष जिम्मेदारियां भी दी गई थी, लेकिन कुछ समय पहले सरकार का हाथ उनके उपर से हट गया और अब उनका भी स्थानांतरण कर दिया गया। IAS Officer Transfer
बड़ी खबर : 40 हजार हेक्टेयर जमीन पर बसेगा नया शहर ग्रेटर नोएडा फेस-2
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।