UP News : दारुल उलूम देवबंद के प्रबंधक को नोटिस

9 5
Notice to the manager of Darul Uloom Deoband
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 Jun 2023 05:35 PM
bookmark
लखनऊ। दारुल उलूम देवबंद ने अपने छात्रों को अन्य संस्थानों में अंग्रेजी जैसे विषयों में कोर्स करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसका स्वत: संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग ने मदरसे के एक अधिकारी को नोटिस जारी किया है। सहारनपुर स्थित देवबंद के नाजिम मजलिस तालीमी (शिक्षा विभाग के प्रबंधक) को 21 जून, 2023 को दोपहर 12 बजे आयोग के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया है।

UP News

आयोग के निर्देश की अवहेलना दं​डनीय अपराध एक बयान में आयोग के सचिव शकील अहमद सिद्दीकी ने कहा कि सोशल मीडिया से उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष को ज्ञात हुआ है कि मदरसे में शिक्षा लेने के दौरान ये विद्यार्थी किसी अन्य माध्यम (अंग्रेजी) में शिक्षा नहीं ले सकते। आयोग ने 15 जून को जारी इस बयान में यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग अधिनियम-1994 की धारा 15 के अंतर्गत आयोग के किसी आदेश या निर्देश की अवहेलना करना आईपीसी के विभिन्न प्रावधानों के तहत दंडनीय अपराध है।

बड़ी खबर : मां बाप सोते रहे गहरी नींद में, 5 वर्षीय मासूम की 8वीं मंजिल से गिरकर मौत Noida News

कोचिंग सेंटरों में पढ़ने से प्रभावित होती है मदरसे की शिक्षा उल्लेखनीय है कि दारुल उलूम देवबंद ने कहा था कि जब विद्यार्थी कोचिंग सेंटरों में पाठ्यक्रम की पढ़ाई करते हैं तो मदरसे में उनकी शिक्षा प्रभावित होती है। इसलिए उसने यह प्रतिबंध लगाया है। हालांकि देवबंद ने यह स्पष्ट किया था कि उसका खुद का एक अंग्रेजी विभाग है।

UP News

Noida News : मजदूरों को नशेड़ी बनाने वाला नशीले पदार्थों का तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे

पढ़ाई के दौरान अंग्रेजी पढ़ने की नहीं होगी अनुमति दारुल उलूम देवबंद ने उर्दू में जारी इस आदेश में कहा था, विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि दारुल उलूम देवबंद में पढ़ाई के दौरान कोई अन्य पाठ्यक्रम (अंग्रेजी आदि) की अनुमति नहीं होगी। यदि विश्वसनीय स्रोतों से उनका आचरण सिद्ध होता है तो उन विद्यार्थियों को बाहर कर दिया जाएगा। इस आदेश में छात्रों को यह चेतावनी दी गई कि कक्षाएं चलने के दौरान वे अपने कमरों में न रहें। प्रशासन इन कमरों की जांच करेगा। उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Lucknow Famous Market: लखनऊ के फेमस बाज़ार जहां आप कर सकतें है हर सामान की खरीदारी

Lucknow
Lucknow Famous Market:
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 Jun 2023 04:08 PM
bookmark
  Lucknow Famous Market: /बबीता आर्या : उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ को नवाबो का शहर भी कहां जाता है । लखनऊ शहर की अपनी खासियत है, यहां के लाजवाब और मुह मे घुल जाने वाले टुंडे कबाब,यहां के मलमल के कपड़े  पर नजाकत से की जाने वाली चिकनकारी और तहजीब दुनियां भर मे मशहूर है । लखनऊ का इतिहास बताता है कि अवध के नवाब अपने उत्तम आभूषण और कपड़े के लिये जाने जाते थे। आज भी लखनऊ में आपको ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न हर तरह के कपड़ो की भरमार मिलेगी । इतने वैरायटी के कपड़े देख कर आपका भी मन खरिदारी करने का जरुर करेगा। लखनऊ की होलसेल मार्केट में कपड़ो के अलावा और भी बहुत कुछ मिलता है। आज हम आपको लखनऊ की कुछ खास बाज़ारों के बारें मे बताने जा रहे है । जिसमे कुछ दुकानें सदियों पुरानी है । लखनऊ का अमीनाबाद बाजार :Aminabad Market [caption id="attachment_95657" align="aligncenter" width="750"]Aminabad Aminabad[/caption] लखनऊ का अमीनाबाद बाजार सबसे पुराना और व्यस्त बाजारों मे से है ।यहां आपको महंगी और सस्ती सभी प्रकार की चीजें आसानी से मिल जाती है । अगर आप मोलभाव करने मे कुशल है तो यह अपके लिये एक उत्तम बाजार है । यहा आपको चिकनकारी कपड़े, बच्चों के लिए कपड़े, हाथ से बुनी हुई साड़ी, बेडशीट, तकिए के कवर, जूते, शादी के गहने, कमरबंद, मैट, एथनिक वियर, बर्तन, और भी बहुत कुछ मिलेगा। ब्रिटिश शासन के समय लखनऊ का अमीनाबाद बाजार हस्तशिल्प वस्तुओं और बेजोड़ फैशन का प्रमुख केंद्र रहा था। घर की छोटी-मोटी चीज़ों के लिए हर गुरुवार यहां स्ट्रीट मार्केट भी लगती है। जहां बहुत ही कम बजट में चीज़ें घर ले जा सकते हैं। शॉपिंग के बाद आप टुंडे कबाब, प्रकाश कुल्फी, नेतराम कचोरी और वाहिब बिरयानी का भी मजा ले सकते हैं। गुरूवार को यह बाजार बंद रहता है। हज़रतगंज मार्केट:Hazratganj Market. यह शहर के बीचो-बीच है. आप शहर के किसी भी स्थान से आसानी से यहाँ जा सकते हैं।लखनऊ की इस सबसे सस्ती मार्केट का नाम नवाब अमजद अली शाह के नाम पर रखा गया था और सन1892 में उनके उर्फ ​​हजरत ने इसकी स्थापना की थी।यहां अनेकों शोरूम, सिनेमा हॉल, रेस्टोरेंट्स, लाज इत्यादि है।यह बाजार रविवार को बंद रहता है।हजरतगंज में ही कुछ दूरी पर महिलाओं के लिए उत्तम बाजार है जो लवलेन के नाम से प्रसिद्ध है।मोलभाव करने वाले लोगों के लिए लवलेन उत्तम है। यहा नये स्टाइल और फैशन के अनुरुप आपको हर तरह के कपड़े यहां मिल जाएंगे ।यहां शानदार चिकनकारी फैब्रिक, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, टेक्सटाइल, कुर्ता और फुटवियर पॉकेट-फ्रेंडली कीमतों पर खरीदी कर सकते हैं।यहां आप मोलभाव नहीं कर सकतें है ।रविवार को यह बाज़ार बंद रहता है। चौक बाजार लखनऊ: Chowk Bazar [caption id="attachment_95658" align="aligncenter" width="750"]Chowk Bazar Chowk Bazar[/caption] यह लखनऊ का ऐसा बाजार है जहां रोजाना दुकानदारों की भीड़ लगी रहती है । बड़ा शहर इमामबाड़ा के पास सबसे गुलजार शॉपिंग की जगह है । इत्र से लेकर अच्छी क्वालिटी वाले चिकनकारी कपड़े, अलग-अलग तरह की जूलरीज़ की खरीददारी यहां से की जा सकती है। चौक हाथ की बनी चिकनकारी कुर्ता के लिए प्रसिद्ध है । यहां बहुत ही खूबसूरत मन को भा देने वाली चिकनकारी कुर्ता और साड़ी मिलती है। कस्टम-डिज़ाइन किए गए चिकन-कशीदाकारी कपडे भी यहाँ उपलब्ध हैं। हैंडीक्रॉफ्ट चीज़ों के लिए भी ये जगह है परफेक्ट डेस्टिनेशन। गुरुवार को यह बाजार बंद रहता है। नखास बाजार लखनऊ :Nakhas Market लखनऊ के स्ट्रीट शॉपिंग की बात हो और नखासा बाजार की बात ना हो ऐसा नहीं हो सकता। 200 साल पुराना यह बाजार काफी फेमस बाजार है ।यहां आपको कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक, गहने, लकड़ी के सजावट योग्य वस्तुएं, पालतू जानवर और पक्षी का बेहतरीन बाजार देखने को मिलेगा। यहां लगभग 1200 से अधिक दुकानें है, जिसके कारण यहां सदैव भीड़ बनी रहती है। यहां आपको किराने के समान पर छूट भी मिल जाती है । यहाँ रविवार को पुराने सामान बेहद कम कीमतों पर बेचे जाते हैं| यह बाजार हर दिन खुला रहता है । आलमबाग मार्केट:Alambagh Market [caption id="attachment_95660" align="aligncenter" width="600"]Alambagh Market Alambagh Market[/caption] आलमबाग मार्केट में महिलाओं के लिए एक शानदार ट्रीट है, यहां आपको पारंपरिक गहनों से लेकर सबसे चमकदार, बॉलीवुड से प्रेरित ट्रिंकेट तक सब कुछ मिलेगा।यह मार्केट लखनऊ शहर का ज्वेलरी हब है। यहां हरप्रकार के गहने आसानी से मिल जातें है । यहां गहने के आलावा घरेलू उपयोगिता के समान भी आसानी से मिल जातें है । यह बाजार सबसे अच्छी तरह नियोजित बाजारों में से एक है यहां आप पूरा दिन भी लग सकते है। यह बाजार सोमवार को बंद रहता है । कपूरथला बाजार :Kapurthala यह लखनऊ का पॉश इलाका है । यहां कई शोरुम खुल गयें है । कपूरथला में स्थित प्रगति बाजार में कई दुकानों द्वारा चिकनकारी और जरदोजी कार्यों को बढ़ावा दिया गया है। यहां आपको इंडियन से लेकर वेस्टर्न ड्रेसेज सभी प्रकार के कपड़े मिलतें है । आपको यहाँ साड़ियों, कपड़ों, लखनवी कुर्ता और अन्य फैशन परिधानों में मूल कपड़े, क्लासिक कढ़ाई पैटर्न और आकर्षक रंग संयोजन के भंडार मिलेंगे। यह लखनऊ शहर का प्रसिद्ध फैशन मार्केट है।यहां आपकों सभी प्रकार के डिजाइनर कपड़े मिल जायेंगे।ट्रेंडिंग में चल रहा है फैशन के हिसाब से भी सामान उपलब्ध रहते हैं। हलवासिया मार्केट :Halwasiya Market हलवासिया एक चहल-पहल वाला बाज़ार है जो सभी आयु वर्गों की ज़रूरतों को पूरा करता है।बच्चे के खिलौने से लेकर बुजुर्गों के कपड़े तक के सभी वस्तुएं उपलब्ध है।यहा पर आप घर के सजावट का सारा समान खरीद सकतें है । महिलाओं के कपड़े, टी-शर्ट, चादरें, रेडीमेड कपड़ें , गहने, हस्तशिल्प, सभी कुछ यहां वाजिब दाम मे मिल जाता है । चिकनकारी के कुर्ते और साड़ियां भी मिल जाएगी। यह बाजार रविवार को बंद रहता है ।

Bhavnagar Gujrat: 300 साल का हुआ महलों के लिए मशहूर ऐतिहासिक भावनगर

अगली खबर पढ़ें

UP News : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर खुले रहेंगे यूपी के सभी स्कूल

5 6
All schools in UP will remain open on International Yoga Day
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 05:14 AM
bookmark
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने 21 जून को नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राज्य के सभी स्कूलों को एक दिन के लिए खुला रखने का निर्देश दिया है। जिससे, प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के बच्चे विभिन्न योग गतिविधियों में हिस्सा ले सकें।

UP News

Mumbai News: वो लड़की जो झुग्गियों से निकली और बन गई ब्यूटी ब्रांड का चेहरा,लाखो में करती है कमाई

योगाभ्यास के अलावा होंगी कई प्रतियोगिताएं गुरुवार को जारी बयान में कहा गया कि 21 जून को योगाभ्यास के अलावा विभिन्न शैक्षणिक प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी। शीर्ष तीन विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा। नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के संबंध में मध्याह्न भोजन अधिकारी और बेसिक शिक्षा निदेशक द्वारा सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को विस्तृत निर्देश जारी किए गए हैं। इसी क्रम इस वर्ष 15 से 21 जून के बीच उत्तर प्रदेश में योग सप्ताह मनाने का निर्णय किया गया है। हालांकि, योग दिवस के एक दिन पूर्व साफ सफाई के लिए स्कूल खोले जाएंगे। बच्चों को मिलेंगे फल और पकवान मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के निदेशक विजय किरण आनंद द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मिठाई, खीर, हलवा, फल और स्वच्छ पेयजल का वितरण सभी स्कूलों में बच्चों को किया जाना चाहिए। आदेश में यह भी कहा गया है कि बेसिक शिक्षा निदेशक द्वारा योग दिवस के संबंध में जारी निर्देशों का अनुपालन करना अनिवार्य है। इन निर्देशों के मुताबिक, सभी प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक स्कूलों को योग गतिविधियों में भाग लेना होगा।

Share Market : मार्केट खुलते ही देखी गई गिरावट, इन शेयरों में दिखी सबसे ज्यादा टूट

UP News

20 जून को दी जाएगी योग की जानकारी निर्देशों में यह भी कहा गया है कि 20 जून को सभी जिलों में प्रत्येक प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य, अध्यापक और बच्चों को प्राणायाम, आसन, सांस लेने की क्रिया और योग के लाभ के बारे में जानकारी दी जानी चाहिए। इसमें सभी की भागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए। इन गतिविधियों के सफल आयोजन के लिए प्रधानाचार्य एक नोडल अधिकारी के तौर पर काम करेंगे। इन आयोजनों में कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थियों के लिए योग के विषय पर फीचर पोस्टर, निबंध और पहेली प्रतिस्पर्धाएं भी होंगी।