Wednesday, 15 January 2025

Lucknow News : अयोध्या में बनेगा STF कार्यालय, सीएम योगी ने दी मंजूरी,अन्य जिलों में भी होंगे काम

  Lucknow News : / संदीप तिवारी/ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य की कानून व्यवस्था को मजबूत करने…

Lucknow News : अयोध्या में बनेगा STF कार्यालय, सीएम योगी ने दी मंजूरी,अन्य जिलों में भी होंगे काम

 

Lucknow News : / संदीप तिवारी/ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य की कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए बड़ा फैसला लिया है। सीएम योगी ने पुलिस आधुनिकीकरण योजना के तहत अयोध्या में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) कार्यालय भवन के निर्माण कार्य की स्वीकृति दी है। वहीं शनिवार को यूपी के नौ जिलों के लिए 21.86 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। इसमें इस योजना के तहत कई कार्य कराए जाएंगे।

स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) कार्यालय भवन के निर्माण कार्य की स्वीकृति दी

Lucknow News : जिलों में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए आवासीय एवं अनावासीय भवनों (हॉस्टल, बैरक, विवेचना कक्ष एवं पुलिस चौकी परामर्श केंद्र) का भी निर्माण होगा। बता दें कि यूपी के मुरादाबाद, बरेली, आगरा, बाराबंकी, गौतमबुद्धनगर, मिर्जापुर, अयोध्या, एटा और लखनऊ में ये काम कराए जाएंगे।

कमी मिलने पर अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी

प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने बताया कि लखनऊ में 35वीं वाहिनी पीएसी में 150 खिलाड़ियों की क्षमता का एक मल्टीस्टोरी स्पोर्ट्स हॉस्टल और बाराबंकी के थाना घुंघटेर में हॉस्टल, बैरक एवं विवेचना कक्ष बनाया जायेगा। प्रमुख सचिव के मुताबिक, कार्य निर्धारित मानक एवं पूर्ण गुणवत्ता के साथ कराने के निर्देश दिए गए हैं। वहीँ कमी मिलने पर अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

Noida News : अचानक 8वें फ्लोर से नीचे आ गिरा इंजीनियरिंग स्टूडेंट, मौत, जानें क्या है पूरा मामला

Related Post