Monday, 23 December 2024

Lucknow News: ट्यूबवेल ऑपरेटर की गला दबाकर हत्या, फरवरी में हुई थी शादी

Lucknow News : लखनऊ में मलिहाबाद थाना क्षेत्र में गुरुवार रात ट्यूबवेल ऑपरेटर योगेंद्र का शव कमरे के अंदर सीलिंग…

Lucknow News: ट्यूबवेल ऑपरेटर की गला दबाकर हत्या, फरवरी में हुई थी शादी

Lucknow News : लखनऊ में मलिहाबाद थाना क्षेत्र में गुरुवार रात ट्यूबवेल ऑपरेटर योगेंद्र का शव कमरे के अंदर सीलिंग फैन में दुपट्टे के सहारे लटका मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया था। इसके बाद योगेंद्र का अंतिम संस्कार भी कर दिया। हालांकि अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद योगेंद्र की मौत का मामला गहरा गया है। क्योंकि पीएम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले की पीएम रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

पत्नी ग्वालियर से कर रही बीयूएमएस

मृतक के मामा ब्रजेश ने बताया कि योगेन्द्र मौर्य की फरवरी में शादी हुई थी। पत्नी दीपिका ग्वालियर से बीयूएमएस कर रही है। वहीं गुरुवार को वो पत्नी को बालागंज स्थित सास के घर छोड़कर आया था। रात करीब 9 बजे दोनों की फोन पर बात भी हुई थी। तब वह बिल्कुल सामान्य था। रात करीब 12 योगेन्द्र का भतीजा उसके कमरे में गया तो उसका शव देखा था। उसे फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए, जहां डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था।

Lucknow News

पीएम रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू

इंस्पेक्टर मलिहाबाद अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की बात सामने आई है। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। मृतक मुगलपुरा गांव के मजरा कसमंडी खुर्द निवासी योगेन्द्र कुमार (30) ट्यूबवेल ऑपरेटर था। बृहस्पतिवार देर शाम वो खाना खाने के बाद आराम करने अपने कमरे में चला गया था। देर रात लगभग 12:30 बजे कमरे में सीलिंग फैन में दुपट्टे के सहारे उसका शव लटका देख परिजन रोने चिल्लाने लगे। करीब एक बजे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया था।

ग्रेटर नोएडा में कपड़ा व्यापारी को मिली जान से मारने की धमकी, व्यापारी ने कहा-मौत की जिम्मेदार होगी पुलिस

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post