MP Danish Ali / लखनऊ। लोकसभा में भाजपा सांसद रमेश चंद विधूडी द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणियों के बाद सुर्खियों में आए बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली को पार्टी ने संस्पैंड कर दिया है। उन्हें पार्टी से बाहर निकालते हुए कहा गया है कि वह पार्टी की नीतियों व निर्देेशों का पालन नहीं कर रहे हैं और पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं।
MP Danish Ali suspend
आपको बता दें कि लोकसभा में एक चर्चा के दौरान भाजपा सांसद रमेश चंद विधूडी और यूपी के अमरोहा से सांसद दानिश अली के बीच तीखी नोंकझोंक हुई थी। इस नोंकझोंक के दौरान भाजपा सांसद रमेश चंद विधूडी ने दानिश अली पर कई आपत्तिजनक टिप्पणियां की थी। इस घटना के बाद बसपा सांसद दानिश अली सुर्खियों में आ गए थे। अभी हाल ही में प्रारंभ हुए शीतकालीन सत्र के पहले दिन भी दानिश अली अपने गले में पोस्टर टांगकर रमेश चंद विधूडी के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए पहुंचे थे। अब बहुजन समाज पार्टी ने उन पर अचानक कड़ा फैसला लेते हुए उन्हें पार्टी से सस्पैंड कर दिया है।
बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने इस संबंध में एक पत्र जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि कई बार मौखिक रुप से कहा गया है कि आप पार्टी की नीतियों एवं विचारधारा के विरुद्ध जाकर कोई भी बयानबाजी व कृत्य आदि ना करें। परंतु इसके बावजूद आप लगातार पार्टी के विरुद्ध जाकर कृत्य करते आ रहे हैं और पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं। इसलिए पार्टी हित में आपको बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता से तत्काल निलंबित किया जाता है।
चोरी के शक में बच्चे को दी तालिबानी सजा, रस्सी से बांधकर पीटने का वीडियो वायरल
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।