Sunday, 19 May 2024

Tomato Price In UP : अचानक ऐसा क्या हुआ कि टमाटर के दाम पहुंचे 100 रूपए के पार, जानिए इसकी असल वजह

Tomato Price In UP / लखनऊ: यूपी में इन दिनों टमाटर के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं। एक किलो…

Tomato Price In UP : अचानक ऐसा क्या हुआ कि टमाटर के दाम पहुंचे 100 रूपए के पार, जानिए इसकी असल वजह

Tomato Price In UP / लखनऊ: यूपी में इन दिनों टमाटर के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं। एक किलो टमाटर के लिए जनता को 120 से लेकर 140 रूपए तक देने पड़ रहे हैं। शायद यही वजह है कि टमाटर इन दिनों ग्राहकों को लाल आंखे दिखा रहा है। जो टमाटर कुछ दिन पहले तक सिर्फ 20-30 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा था अब उसके लिए 100 रुपये से अधिक चुकाने पड़ रहें हैं। लेकिन अचानक ऐसा क्या हुआ कि प्रदेश के अलग- अलग जनपदों में इसका दाम इतना बढ़ गया। ये सवाल सभी के जहन में उठ रहा है। आइए जानते हैं कि आखिर टमाटर इतना महंगा क्यों हो गया है।

Tomato Price In UP

यूपी समेत उत्तर भारत में मानसून ने दस्तक दे दी है। पिछले कई दिनों से यूपी में बारिश का सिलसिला चल रहा है। जिसके चलते टमाटर की फसल को काफी नुकसान हुआ है। खेतों में टमाटर की फसल खराब होने की वजह से मंडियों तक पर्याप्त टमाटर नहीं पहुंच पा रहा है। वहीं यूपी में टमाटर न होने की वजह से बैंगलोर, ग्वालियर और इंदौर से आ रहा है लेकिन मंडी तक पहुंचते- पहुंचते भाड़ा इतना लग जाता है कि उसके दामों में बढ़ोतरी हो जाती है। सब्जी विक्रेता उस्मान ने बताया कि इन दिनों मंडी में 105 रुपए किलो के हिसाब से टमाटर बेच रहे हैं। इस रेट में फुटकर विक्रेता खरीद कर ले जाते है इसलिए बाजारों तक पहुंचने पर 120 से 140 रुपए हो जाता है। उस्मान बताते हैं कि लखनऊ के आसपास जनपदों में इस समय टमाटर नहीं हो रहा है इसलिए बाहर से आ रहा है।

मंडी में बिक रहा 105 रूपए किलो में टमाटर

आलम ये है कि लोग अब अपने घरों में टमाटर कम ला रहे हैं और बहुत कम टमाटर का इस्तेमाल कर रहे हैं। लखनऊ में भी टमाटर के दामों में आई तेजी का असर देखने को मिल रहा है। टमाटर विक्रेता अनीस ने बताया कि बारिश की वजह से टमाटर के दामों में बढ़ोतरी हुई है। इन दिनों मंडी में टमाटर 105 रूपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है। दामों में हुई बढ़ोतरी की वजह से लोग अब टमाटर की खरीदारी कम रहे हैं। अनीस ने बताया कि इससे पहले कभी इतना महंगा टमाटर नहीं बिका है। वहीं दीपक गुप्ता ने बताया कि इन दिनों आस- पास के इलाकों में टमाटर नहीं हो रहा है। इसलिए बाहर से आता है। डीजल- पेट्रोल महंगा होने की वजह से भाड़ा ज्यादा देना पड़ता है। जिसके चलते टमाटर महंगा बिक रहा है।

टमाटर है भारतीय रसोई का अहम हिस्सा

बता दें कि टमाटर भारतीय रसोई का अहम हिस्सा है। लोग सलाद और सब्जियों का स्वाद बढ़ाने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। टमाटर एक ऐसी सब्जी है जिसे हर कोई खरीदता है, लेकिन पिछले कुछ दिनों में जिस तरह से टमाटर के दाम ऊपर चले गए हैं। उससे लोगों के बजट पर भी काफी असर पड़ रहा है। लेकिन जब लोकल में इसकी ऊपज होने लगेगी तब फिर इसके दाम में गिरावट देखने को मिलेगी। वहीं मंडी में टमाटर खरीदने आए एसआर सिंह ने कहा कि शोर्टेज होने की वजह से इतना महंगा बिक रहा है। उन्होंने कहा कि बाजार में 120 से 140 रुपए प्रति किलो में बिक रहा है इसलिए वो मंडी से खरीदकर ले जाते हैं।

UP News : डॉ. सोनेलाल पटेल की 74वीं जयंती, NDA मना रहा जन स्वाभिमान दिवस, पल्लवी पटेल करेंगी ये चर्चा

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

#उत्तरप्रदेशन्यूज़ #लखनऊहिन्दीन्यूज़, #टमाटर #सब्जी मंडी #हिन्दीन्यूज़ #टमाटरकेदाम #UttarPradesNews #LucknowhindiNews #Tomato #VegetableMarket #TomatoPrice

Related Post