Friday, 10 January 2025

बीवी ही निकली PAC इंस्पेक्टर की हत्यारन, भाई के साथ की थी हत्या

UP News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में PAC इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह की हत्या के मामले में पुलिस…

बीवी ही निकली PAC इंस्पेक्टर की हत्यारन, भाई के साथ की थी हत्या

UP News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में PAC इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक के साले और पत्नी भावना को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तमंचा और नहर में फेंकी गई पिस्टल भी बरामद कर ली है। पुलिस की जांच में पता चला कि साले ने ही तमंचे और पिस्टल दोनों से ताबड़तोड़ पांच गोलियां दागी थी।

UP News in hindi

आपको बता दें कि लखनऊ में दिवाली की रात PAC में तैनात इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। PAC इंस्पेक्टर को उस वक्त गोली मारी गई थी जब वह पत्नी भावना और बेटी के साथ कार में बैठे थे। भावना ने पति सतीश के दूसरी लड़कियों से संबंधों को लेकर भी शक जताया था। इस बयान ने मामले में एक नया एंगल खड़ा कर दिया है। अब पुलिस ने PAC इंस्पेक्टर की हत्या में आरोपी साले को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने हथियार किया बरामद

PAC इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह के साले को गिरफ्तार करने के बाद सतीश सिंह की पत्नी को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस का कहना है कि पत्नी को पति की हत्या की पूरी जानकारी थी। पुलिस ने नहर से 32 बोर की पिस्टल भी बरामद की है। जिससे सतीश को साले ने गोली मारी थी।

पत्नी भी हत्या में थी शामिल

दरअसल, PAC इंस्पेक्टर की हत्या के मामले में मृतक के साले देवेंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसी के साथ पुलिस ने इंस्पेक्टर की पत्नी भावना से भी थाने में बैठाकर पूछताछ की जा रही थी। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने हत्या करने के बाद हथियार नहर में फेंक दिया था।

दो दिन पहले ही बैंक से निकाले थे 3 लाख रुपये

आपको बता दें कि पुलिस तफ्तीश के दौरान यह भी सामने आया है कि हत्या से दो दिन पहले ही इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह की पत्नी भावना ने बैंक खाते से तीन लाख से अधिक रुपये निकाले थे। यह भी पता चला है कि साले ने घटना के दिन ही एक नई साइकिल खरीदी थी। वह साइकिल से हत्या करने पहुंचा था। इसके बाद पारा नहर पुल के नीचे पहुंचा। वहां पर कपड़े बदले। फिर पुलिस को गुमराह करने के लिए गलियों में घूमता हुआ चारबाग पहुंचा। चारबाग में स्टैंड पर साइकिल लगाई और यहां से चौक पहुंचा। चौक में एक व्यक्ति ने स्कूटी दी। स्कूटी से हत्यारा बालू अड्डे पर पहुंचा। यहां से ई-रिक्शा लेकर पकड़कर फरार हो गया था।

यूं ही ‘लेडी सिंघम’ नहीं कहा जाता इस महिला IPS अफसर को

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post