PM Modi in Mathura / मथुरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बांकेबिहारी की नगरी मुथरा और वृंदावन पहुंचे। यहां पर उन्होंने बांके बिहारी के मंदिर में शीश नवाया और देशवासियों के लिए सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना की। इस दौरान उन्होंने श्रीकृष्ण की अनन्य भक्त मीराबाई की 525वीं जयंती कार्यक्रम को भी संबोधित किया। कहा कि संत मीराबाई का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा शक्ति है। मथुरा की पावन धरा पर संत मीराबाई की 525वीं जन्म-जयंती के उत्सव में शामिल होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
PM Modi in Mathura
मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन करने के बाद पीएम मोदी ने अपने एक्स एकाउंट पर लिखा, ”मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में दिव्य पूजन का सौभाग्य मिला। ब्रज के कण-कण में बसे गिरधर गोपाल के मनोहारी दर्शन ने भाव-विभोर कर दिया! मैंने उनसे देशभर के अपने सभी परिवारजनों के लिए सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना की।”
बांके बिहारी के दर्शन के उपरांत प्रधानमंत्री ने संत मीराबाई की 525वीं जयंती के अवसर पर उनके सम्मान में एक स्मारक डाक टिकट और 525 रुपये का सिक्का भी जारी किया। उन्होंने कहा कि आज आज़ादी के अमृतकाल में पहली बार देश गुलामी की मानसिकता से बाहर आया है। हमने लाल किले से ‘पंच प्रणों’ का संकल्प लिया है। हम अपनी विरासत पर गर्व की भावना के साथ आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों ब्रजभूमि को विकास से वंचित रखा, लेकिन अब राम मंदिर की तारीख भी आ गई है। वो दिन दूर नहीं जब यहां भगवान कृष्ण के दर्शन और भी दिव्य रूप में होंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की भक्त मीराबाई जैसी संत ने दिखाया कि नारी का आत्मबल, पूरे संसार को दिशा देने का सामर्थ्य रखता है। मीराबाई मध्यकाल की केवल महान महिला ही नही थी बल्कि वह महानतम समाज सुधारकों और पथप्रदर्शकों में से भी एक रहीं। इससे पहले स्थानीय सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया और उन्हें मीराबाई की प्रतिमा भेंट की। इस अवसर पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।
आज का समाचार 24 नवंबर 2023 : बाउसंरों और किसानों में झड़प, मंदिर की मूर्तियां की खंडित
उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।