Friday, 3 May 2024

Greater Noida News : आज शाम सीएम करेंगे प्रदेश के पहले डाटा सेंटर का शुभारंभ

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा। आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम को करीब 4.30 बजे प्रदेश के पहले…

Greater Noida News : आज शाम सीएम करेंगे प्रदेश के पहले डाटा सेंटर का शुभारंभ

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा। आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम को करीब 4.30 बजे प्रदेश के पहले डाटा सेंटर पार्क का उद्घाटन करेंगे। करीब 5 हजार करोड़ रूपये की लागत से हीरानंदानी समूह ने 3 लाख वर्ग मीटर क्षेत्रफल में इस डाटा सेंटर को विकसित किया हैं। यह दीगर बात है कि यह डाटा सेंटर निर्धारित अवधि से तीन माह बाद तैयार हुआ है। इस डेटा सेंटर की पहली बिल्डिंग को ‘योटा डी-10 नाम दिया गया है।

डिजिटल युग में सोशल नेटवर्किंग कंपनियां अपने सारे यूजर का डाटा, सारी इनफार्मेशन अपने बनाये डाटा सेंटर में ही रखते हैं। इन डाटा सेंटर पर हजारों की संख्या में ढेरो सर्वर होते हैं। इन सर्वर की इंटरनेट कनेक्टिविटी की स्पीड भी गीगाबाइट या टेराबाइट में होती है। जैसे जब भी यूजर जीमेल खोलते हैं या अमेजन की वेबसाइट पर कोई आर्डर करते हैं या फिर फेसबुक पर किसी फोटो को लाइक करते हैं तो ये सब डाटा, डाटा सेंटर पर जाकर स्टोर हो जाता है और ये सब काम इतना गति से होता है की आपको इनके मीलों दूर रखे होने का जरा भी पता नहीं लग पता है।

डेटा सेंटर के योटा डी-1 ब्लाक जुलाई 2022 में शुरू होना था लेकिन ये 31 अक्टूबर को शुरू होगा। ग्राउंड के साथ सात फ्लोर का इसे बनाया गया है। 3 लाख स्क्यावर फिट में बिल्डअप एरिया है। इसकी क्षमता 5000 सर्वर रैक की है। कुल पावर 42 मेगावाट जिसमे आईटीलोड 29 मेगावाट का है। डेटा सेंटर पर डेटाबेस की मॉनिटरिंग, वेब मानिटरिंग, बैकअप और रिस्टोर सुविधाएं मिलेंगी।  हालांकि इस डेटा सेंटर को निजी तौर पर यूज होगा या किसी कंपनी को दिया जाएगा इसे गोपनीय रखा जाता है।

Related Post