Saturday, 4 May 2024

NOIDA NEWS: जब बादलपुर थाने अचानक पहुंची पुलिस कमिश्नर

NOIDA NEWS: नोएडा। बिना पूर्व सूचना के जब पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह बुधवार को अचानक बादलपुर थाने पहुंची तो वहां के…

NOIDA NEWS: जब बादलपुर थाने अचानक पहुंची पुलिस कमिश्नर

NOIDA NEWS: नोएडा। बिना पूर्व सूचना के जब पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह बुधवार को अचानक बादलपुर थाने पहुंची तो वहां के सारे पुलिस कर्मी उनको देखकर अवाक रह गए। वहां पहुंचने पर उन्होंने थाना परिसर में मौजूद आंगुतकों से भी फीडबैक लिया। उनके द्वारा दिए गए सुझावों को भी ध्यानपूर्वक सुना। आगंतुकों के सुझावों को पुलिस अधिकारियों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए निर्देश भी दिए।

NOIDA NEWS

NOIDA NEWS
NOIDA NEWS

पुलिस कमिश्नर ने थाने में पहुंचने पर थाना कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, साइबर हेल्प डेस्क, डाक कार्यालय, थाना हवालात, थाना मेस, थाना बैरक एवं महिला हेल्प डेस्क, आदि का निरीक्षण किया। वहां, साफ सफाई, डाटा फीडिंग व अभिलेखों के रख रखाव को लेकर संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। थाना परिसर का निरीक्षण करते हुए थाना प्रभारी व हेड मोहर्रिर को मालखाने में लंबित पड़े माल का शीघ्र निस्तारण करने, थाना परिसर व थाना बैरक की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने, आगंतुकों के बैठने की समुचित व्यवस्था रखने व लावारिस वाहनों की प्रक्रिया के अनुरूप नीलामी करने हेतु निर्देशित किया।

इसके बाद उनके द्वारा हवालात, मेस व साइबर हेल्प डेस्क व महिला हेल्प डेस्क का भी निरीक्षण किया गया। हेल्प डेस्क पर नियुक्त पुलिसकर्मियों को पीड़ित की अविलंब सहायता करने, प्रतिदिन प्राप्त होने वाली सभी शिकायतों को रजिस्टर में अंकित करने व सभी शिकायतों का अविलंब निस्तारण कराने, महिलाओं का फीडबैक लेने हेतु निर्देशित किया गया।

थाना कार्यालय के निरीक्षण के दौरान पुलिस कमिश्नर द्वारा सभी रजिस्टरों को पूर्ण व सही तरीके से रखरखाव हेतु निर्देशित किया। थाना प्रभारी को सभी आने वाले नागरिकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनने व लोगों से मृद व्यवहार करने, भूमि संबंधी विवादों का प्रभावी निस्तारण करने, सभी विवेचकों को लंबित पड़ी विवेचनाओं का जल्द से जल्द समापन करने, पुलिसकर्मियों को सतर्कता से ड्यूटी करने और ड्यूटी के प्रति कर्तव्य, दायित्व और ईमानदारी के साथ ड्यूटी करने के संबंध में निर्देशित किया गया।

पुलिस कमिश्नर द्वारा स्ट्रीट क्राइम व महिला संबंधी अपराध की रोकथाम को लेकर भी सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। रात्रि के समय ज्यादा प्रभावी गश्त करने, पुलिसकर्मियों को भीड़-भीड़/बाजार वाले इलाकों में भ्रमणशील रहने व ग्रामों में जाकर बालिकाओं व महिलाओं के साथ उनके सुरक्षा व अधिकारों की जानकारी हेतु गोष्ठी करने हेतु निर्देशित किया। ताकि सभी बालिकाओं/महिलाओं को सुरक्षित व बेहतर माहौल प्रदान किया जा सके। उनके द्वारा थाना परिसर में मौजूद आंगुतकों से भी फीडबैक लिया व उनके द्वारा दिए गए सुझावों को भी ध्यानपूर्वक सुना। आगंतुकों के सुझावों को पुलिस अधिकारी को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए निर्देश दिए गए। इस मौके पर डीसीपी सेंट्रल नोएडा रामबदन सिंह, एडीसीपी सेंट्रल नोएडा विशाल पांडे व संबंधित एसीपी उपस्थित रहे।

Film Festival: दक्षिण एशिया महिला फिल्म महोत्सव की शुरूआत पटना में

News uploaded from Noida

 

Related Post