Friday, 17 May 2024

Prayagraj Shootout : अतीक के बेटे असद का नाम FIR में जोड़ा गया

Prayagraj Shootout : प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने एफआईआर में अतीक के तीसरे बेटे असद को नामजद कर…

Prayagraj Shootout : अतीक के बेटे असद का नाम FIR में जोड़ा गया

Prayagraj Shootout : प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने एफआईआर में अतीक के तीसरे बेटे असद को नामजद कर दिया है। एफआईआर में उसका नाम जोड़ दिया गया। मूल एफआईआर में असद का नाम नहीं था। असद के अलावा सदाकत खान, मुठभेड़ में मारे गए अरबाज और साबिर के नाम भी एफआईआर में जोड़े गए हैं। पुलिस का कहना है कि जितने लोग प्रकाश में आते जाएंगे। एफआईआर में उनके नाम जोड़ दिए जाएंगे।

Prayagraj Shootout

उमेश पाल हत्याकांड में अतीक, अशरफ, शाइस्ता, गुलाम और गुड्डू मुस्लिम को ही नामजद किया गया था। इसके अलावा अतीक का बेटा तथा अन्य बेटे लिखा था। अतीक के नौ साथी और अन्य सहयोगी भी लिखा गया था। सीसीटीवी फुटेज, सदाकत खान का बयान तथा अन्य सुबूत मिलने के बाद विवेचक ने एफआईआर में अतीक के बेटे असद को नामजद कर दिया। असद के साथ सदाकत खान, मुठभेड़ के मारे गए अरबाज खान, बाद में प्रकाश में आए शूटर साबिर को भी नामजद कर दिया गया।

फिलहाल इन सभी के खिलाफ धारा 302, 307, 147, 148, 149, दफा 34, 120 बी, विस्फोटक अधिनियम की धारा 3 और 7 क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट लगाया गया है। सूत्रों का कहना एफआईआर में अभी और भी धाराएं जोड़ी जाएंगी। सदाकत खान से पूछताछ में पुलिस को कई और नामों के बारे में पता चला है जो षड्यंत्र में शामिल थे। ऐसे भी कुछ लोग हैं जो उस दिन घटनास्थल पर तो नहीं थे लेकिन मुस्लिम बोर्डिंग हाउस में जो मीटिंग होती थी, उसमें शामिल होते थे। ये षड्यंत्र में पूरी तरह से शामिल थे। ऐसे लोगों के बारे में सुबूत इकट्ठे किए जा रहे हैं। जल्द ही उन्हें भी नामजद किया जाएगा। इसके अलावा शूटरों को पैसों तथा अन्य तरीकों से मदद करने वाले भी इसमें शामिल होंगे।

उमेश पाल हत्याकांड की एफआईआर में ही सदाकत खान पर एक और धारा बढ़ाई गई। सदाकत ने पुलिस अभिरक्षा से भागने की कोशिश की थी। मुस्लिम बोर्डिंग हास्टल के सामने भागते समय सदाकत डिवाइडर से टकरा कर घायल हो गया था। इसी मामले में उसके खिलाफ पुलिस अभिरक्षा से भागने का प्रयास करने की धारा लगाई गई।

Big News : उत्तर प्रदेश पुलिस के एडीजी के साढू लापता, अपहरण की आशंका

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post