Saturday, 23 November 2024

Ramcharitmanas Row- स्वामी प्रसाद मौर्य के नए ट्वीट ने दी ‘रामचरित मानस विवाद ‘ को हवा

Ramcharitmanas Row in UP- उत्तर प्रदेश राज्य में हिंदुओं के पवित्र ग्रंथ ‘रामचरितमानस’ को लेकर उठा हुआ विवाद थमने का…

Ramcharitmanas Row- स्वामी प्रसाद मौर्य के नए ट्वीट ने दी ‘रामचरित मानस विवाद ‘ को हवा

Ramcharitmanas Row in UP- उत्तर प्रदेश राज्य में हिंदुओं के पवित्र ग्रंथ ‘रामचरितमानस’ को लेकर उठा हुआ विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब इस विवाद में एक नया मोड़ ले लिया है।

सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस की उन चौपाइयों को, जिनमें उनके मुताबिक समस्त महिलाओं व दलितों को अपमानित किया गया है, उन्हें हटाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा है।

प्रधानमंत्री को लिखे गए पत्र की कॉपी को ट्विटर पर शेयर करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया है कि “रामचरितमानस की कुछ चौपाइयों के आपत्तिजनक अंश जिसमें समस्त महिलाओं, आदिवासियों, दलितों व पिछड़ों को सामाजिक, धार्मिक स्तर पर नित्यप्रति अपमानित होना पड़ता है, को संशोधित/प्रतिबंधित करने एवं पीड़ित वर्ग को सम्मान दिलाने हेतु पत्र मा. राष्ट्रपति जी व मा. प्रधानमंत्री जी को प्रेषित”

Ramcharitmanas Row –

रामचरित मानस की चौपाइयों को स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा प्रतिबंधित अथवा संशोधित करने की मांग को लेकर विवाद शुरू हो गया। यहां तक कि स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो गई।

अब स्वामी प्रसाद मौर्य का नया ट्वीट आया सामने –

स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया है कि -“मानस की आपत्तिजनक कुछ चौपाइयों को संशोधित व प्रतिबंधित करने की मांग को कुछ लोग श्री राम, हिंदू धर्म और रामचरितमानस से जोड़कर मामले को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे ही लोग महिलाओं, आदिवासियों, दलितों व पिछड़ों के 97% आबादी के सम्मान के विरोधी हैं।”

इससे पहले 7 फरवरी को किए गए ट्वीट में स्वामी प्रसाद मौर्य ने लिखा था कि -“माननीय प्रधानमंत्री जी आप चुनाव के समय इन्हीं महिलाओं, आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों को हिंदू कहते हैं। आरएसएस प्रमुख, भागवत जी कहते हैं कि जाति पंडितों ने बनाई। तो आखिर इन्हें नीच, अधम, प्रताड़ित अपमानित करने वाली रामचरित्र मानस की आपत्तिजनक टिप्पणियों को हटाने हेतु पहल क्यों नहीं।”

रामचरितमानस को लेकर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा किया जा रहा एक के बाद एक ये ट्वीट लगातार इस विवाद में ‘आग में घी डालने’ जैसा काम कर रहा है।

स्वामी प्रसाद मौर्य का मायावती पर ट्वीट वार

RamcharitManas Row, Swami Prasad Maurya, politics on Ramcharitmanas, UP Ramcharitmanas Row

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post