Saturday, 18 May 2024

अनूठी शादी: बारात तो आई हेलीकॉप्टर से, पर दहेज में लिया सिर्फ 1 रुपया

अनूठी शादी: प्रायः हर किसी का सपना होता है, उसकी शादी खूब धूमधाम से हो। उसकी शादी इतनी भव्य और…

अनूठी शादी: बारात तो आई हेलीकॉप्टर से, पर दहेज में लिया सिर्फ 1 रुपया

अनूठी शादी: प्रायः हर किसी का सपना होता है, उसकी शादी खूब धूमधाम से हो। उसकी शादी इतनी भव्य और यादगार हो, कि लोग देखते रह जाए और वो इस शादी को कभी न भूलें। आजकल लोग अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए अपनी ओर से कोई कोर कसर नहीं छोड़ते। ऐसी शादियों में प्रायः खूब खर्चा होता है और दहेज का भी खूब आदान-प्रदान होता है।

लेकिन एक ऐसी अनूठी शादी का मामला सामने आया है, जहां शादी को यादगार बनाने के लिए दूल्हा हेलीकॉप्टर जरूर आया। मगर उसने लड़की वालों से दहेज के नाम पर सिर्फ एक रुपया ही लिया।

शर्मिष्ठा का खुलासा: प्रणब दा जानते थे, उन्हें पीएम नहीं बनाया जाएगा

सहारनपुर में हुई ये अनूठी शादी, देखने वालों का लगा तांता

यूपी के सहारनपुर जिले से एक अनूठी शादी का मामला आया है। इस दूल्हे का नाम नीरज है और वह पानीपत में रहता है। सहारनपुर के गंगोह क्षेत्र के एक गांव बिलासपुर के रहने वाले राकेश पांचाल की बेटी पूजा की शादी नीरज पांचाल से हुई। शादी के लिए जैसे ही नीरज हेलीकॉप्टर से बारात लेकर बिलासपुर गांव पहुंचा, तो देखने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा। दूल्हा दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा होते देखने के लिए भी बड़ी संख्या में लोग इकठ्ठा हो गए।

महुआ का सियासी भविष्य अब क्या होगा, क्या अगला लोकसभा चुनाव लड़ सकेंगी?

मजे की बात ये है कि गंगोह क्षेत्र के बिलासपुर गांव में हुई इस अनोखी शादी में दूल्हे ने दहेज में 1 रुपये ही लिया। दूल्हा हेलीकॉप्टर लेकर आया था, हर किसी को यह किसी सपने की तरह लग रहा था। शादी के बाद दूल्हा नीरज पांचाल अपनी पत्नी पूजा के साथ हेलीकॉप्टर से अपने घर पहुंचे। जैसे ही हेलीकॉप्टर गांव में बने हेलीपैड पर उतरा, तो वहां भी भारी भीड़ जमा हो गई, लोग इस जोड़े की एक झलक पाने के लिए बेताब नजर आए।

प्रणब मुखर्जी ने राहुल गांधी को क्या सलाह दी थी, जिसे न मानना कांग्रेस को पड़ रहा है भारी

माँ की आखिरी इच्छा के लिए नीरज ने की ये अनूठी शादी

दूल्हे नीरज की माँ का यह सपना था कि वह अपने बेटे की शादी बिना दहेज के करे। साथ ही उनकी ये तमन्ना भी थी कि उनकी बहू हेलीकॉप्टर से विदा होकर ससुराल आए। नीरज की मां अपनी आंखो से अपने ये सपने पूरे होते हुए नहीं देख सकीं, क्योंकि कुछ साल पहले ही उनकी मौत हो गई थी। लेकिन नीरज ने उनकी इन इच्छाओं को पूरा कर दिखाया। वो अपनी पत्नी को हेलीकॉप्टर में बैठाकर लाए और दहेज के बिना शादी की।

अनूठी शादी

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post