अमेठी (उप्र)। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के कमरौली क्षेत्र में गुरुवार को हत्या के एक आरोपी को पकड़ने पहुंची बाराबंकी जिले के सुबेहा थाने की पुलिस पर आरोपी की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगा है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
UP Live News
Patna News : विवादों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं लालू प्रसाद से मिले बिहार के शिक्षा मंत्री
हत्या का आरोपी था राजेश
कमरौली थाने के प्रभारी निरीक्षक अभिनेश कुमार ने बताया कि आज सुबह बाराबंकी जिले के सुबेहा थाने की पुलिस राजेश कुमार (45) नामक हत्या के आरोपी की तलाश में बलिया पश्चिम गांव में आई थी। सुबेहा पुलिस के पास पर्याप्त पुलिस बल था, इसलिए उन्होंने कमरौली थाने से कोई मदद नहीं ली।
नाली में मुंह दबाने से हुई आरोपी की मौत
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी राजेश की मौत हो गई है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। राजेश कुमार के साले अनिल कुमार का आरोप है कि पुलिस ने उसके जीजा को दौड़ा-दौड़ा कर डंडों और लात-घूंसों से पीटा और नाली में उसका मुंह दबा दिया, जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गयी।
UP Live News
Gorakhpur News : प्लेटफार्म नंबर एक से वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे मोदी, 7 जुलाई 12 बजे पहुंचेंगे गोरखपुर
सीएचसी के डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
पुलिस आरोपी को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूत्रों के मुताबिक राजेश कुमार सुबेहा थाना क्षेत्र के महुआतर गांव का रहने वाला उस पर हत्या तथा दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज था। उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। मामले की जांच की जा रही है।
उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।
#upnews #uplivenews #uppolice #upcrimenews #amethinews