By : Anuradha Audichya, 3 August, UP News
वैसे तो इन दिनों प्यार में पागल कुछ महिलाओं के द्वारा बॉर्डर पार करने की कहानियां चर्चा में बनी हुई हैं लेकिन आज आप एक ऐसी महिला के बारे में जानेंगे जिसने कृष्ण के प्रेम में सब कुछ छोड़कर वृन्दावन (UP News) को ही अपना ठिकाना बना लिया है। हम बात कर रहें हैं शबनम से मीरा बनी उस महिला की जो सनातन के प्रति प्रेम को अपना सौभाग्य समझती है। आइये जानते हैं कैसे उनके मन में कृष्ण भक्ति का बीज अंकुरित हुआ?
UP News
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की रहने वाली शबनम (अब मीरा) के घर पर शुरू से ही मूर्तियां बनाने का काम होता था। इसी कारण उन्हें धीरे धीरे सनातन से प्रेम की इच्छा बढ़ने लगी। हालांकि वर्ष 2000 में उनका विवाह हुआ और लगभग 5 साल के बाद ही उनका तलाक भी हो गया। पिता के घर वापस आकर रहने वाली शबनम ने एक कंपनी में लेडी बाउंसर की जॉब भी ज्वाइन की लेकिन उन्हें यह सब रास नहीं आया।
वर्ष 2006 में बदला सबकुछ
2006 में शबनम ने हमेशा के लिए कृष्णा की भक्ति में लीन होने की राह चुनी। उनके इस फैसले से पूरे परिवार ने दूरी बना ली। हालांकि शबनम का कहना है कि उन्हें इस बात से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है। वे सनातन की राह पर चलते हुए सुख का अनुभव करती हैं।
महिलाओं को मिलता है सनातन धर्म में सम्मान
एक मुस्लिम से हिन्दू बनी मीरा ने कहा कि वैसे तो दोनों ही धर्म की अपनी – अपनी अच्छाई है लेकिन जो सम्मान उन्हें यहाँ आकर मिला वो इस्लाम धर्म में नहीं था। मीरा का मानना है कि ज़ब एक सनातन धर्म को मानने वाले परिवार में कोई महिला विवाह करके आती है तो उसकी डोली आने के बाद सीधे उसकी अर्थी ही उठती है।
शिव हैं गुरु, हनुमान भाई और कृष्ण हैं लाला
वृन्दावन ( UP News ) आकर पूरी तरह भक्ति में रम चुकी मीरा ने सनातन के हर भगवान से अपना एक ख़ास रिश्ता बनाया है। वे शिव को गुरु मानती हैं, हनुमान जी को भाई मानते हुए हर साल रक्षाबंधन पर बालाजी जाती हैं और किसी भी मुसीबत के आने पर अपने लाला कृष्णा से सहायता की उम्मीद रखती हैं।
ऐसे ही एक घटना का जिक्र करते हुए मीरा ने बताया कि ज़ब वे बालाजी के दर्शन के लिए गयीं तो उन्हें रहने के लिए कमरा नहीं मिल पा रहा था। उनके आधार कार्ड में मुस्लिम नाम होने के चलते यह समस्या आ रही थी। तभी होटल के मैनेज़र ने शबनम के हाथों में कृष्णा की तस्वीर देखी और तुरंत उन्हें ठहरने के लिए कमरा दे दिया।
भगवद गीता बेचकर करती हैं वृन्दावन (UP News) में गुजारा
मीरा इन दिनों वृन्दावन में भगवद गीता लोगों को बेचती हैं और उससे मिले पैसे से ही अपना गुजारा कर रही हैं। हालांकि इन दिनों वे आर्थिक तंगी से गुजर रहीं हैं पर उन्हें भरोसा है कि जल्द ही कृष्ण उनकी सहायता करेंगें।
सुनील ग्रोवर का आज है जन्मदिन, फिल्मों और कॉमेडी में सुनील का शानदार सफर birthday of comedian grover