Friday, 21 March 2025

UP News: युवती की हत्या के दोषी पिता व भाई को आजीवन कारावास

UP News: प्रतापगढ़। यूपी के प्रतापगढ़ जिले की एक अदालत ने एक युवती की हत्या के आरोप में उसके पिता…

UP News: युवती की हत्या के दोषी पिता व भाई को आजीवन कारावास

UP News: प्रतापगढ़। यूपी के प्रतापगढ़ जिले की एक अदालत ने एक युवती की हत्या के आरोप में उसके पिता और भाई को उम्रकैद और जुर्माने की सजा सुनायी है।

UP News

अभियोजन पक्ष के अनुसार 30 जून 2020 की सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि कंधई थाना क्षेत्र के चौपई गांव में ऊषा मौर्य नामक युवती को उसके पिता सूर्यमणि मौर्य और भाई धनंजय ने चरित्र पर संदेह होने की वजह से काफी मारा—पीटा था। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गयी थी।

इस मामले में आरोपी सूर्यमणि मौर्य और धनंजय के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोप पत्र न्यायालय में पेश किया गया था।

जिला अपर सत्र न्यायाधीश आलोक द्विवेदी ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद सोमवार को हत्यारोपी पिता और भाई को दोषी करार देते हुए उम्रकैद और 20-20 हजार रुपये जुर्माने की सज़ा सुनाई।

दिल दहला देने वाले वायरल वीडियो का सच, 2018 का है वायरल हो रहा Video

बिजौलिया में जुटेंगे एक लाख पथिक भक्त, 27 फरवरी को है ‘‘किसान कमेरा महापंचायत’’

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post