Friday, 21 March 2025

UP News : कानपुर हवाई अड्डे पर नया टर्मिनल भवन यात्रा, सुविधा के नए युग की शुरुआत : सिंधिया

UP News : नयी दिल्ली। नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कानपुर हवाई अड्डे पर नया टर्मिनल भवन…

UP News : कानपुर हवाई अड्डे पर नया टर्मिनल भवन यात्रा, सुविधा के नए युग की शुरुआत : सिंधिया

UP News : नयी दिल्ली। नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कानपुर हवाई अड्डे पर नया टर्मिनल भवन यात्रा एवं सुविधा के नए युग की शुरुआत है। उन्होंने कहा कि इससे शहर के विकास में मदद मिलेगी। इमारत का उद्घाटन शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सिंधिया करेंगे।

UP News

UP News: मां शाकम्भरी देवी यूनिवर्सिटी का निरीक्षण करने सहारनपुर पहुंचे CM YOGI 

एकीकृत टर्मिनल के निर्माण की लागत 150 करोड़ रुपये

सिंधिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि कल का दिन कानपुर के लिए ऐतिहासिक होगा। मुख्यमंत्री करीब 150 करोड़ रुपये की लागत से बहुप्रतीक्षित एकीकृत टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। यह न सिर्फ कानपुर के लिए विकास के द्वार खोलेगा, बल्कि सुविधाओं के मामले में भी यह मौजूदा से 16 गुना आगे की छलांग लगा लेगा।

UP News

Greater Noida News : बच्चे को आगे कर देते थे वारदात को अंजाम, पुलिस ने ऐसे दबोचा

व्यस्ततम समय में होगी 400 यात्रियों की सुविधा

नागर विमानन मंत्रालय ने कहा कि नए टर्मिनल की इमारत लगभग 150 करोड़ रुपये की लागत से 6,243 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बनी है। यहां व्यस्ततम समय में पूर्व के 50 की तुलना में अब 400 यात्री की क्षमता होगी। हवाई अड्डे पर नए विकसित भाग में ए321 और बी737 के तीन विमान खड़े किए जा सकेंगे।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post