Tuesday, 12 November 2024

UP Night Curfew: उत्‍तर प्रदेश में आज से हटा नाइट कर्फ्यू, जानिये अब किन चीजों पर रहेगी रोक

UP Night Curfew: लखनऊ. उत्‍तर प्रदेश में कम होते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच योगी सरकार ने शनिवार को…

UP Night Curfew: उत्‍तर प्रदेश में आज से हटा नाइट कर्फ्यू, जानिये अब किन चीजों पर रहेगी रोक

UP Night Curfew: लखनऊ. उत्‍तर प्रदेश में कम होते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच योगी सरकार ने शनिवार को बड़ा फैसला लिया है. योगी सरकार ने शनिवार को आदेश जारी करते हुए राज्‍य में लगाए गए नाइट कर्फ्यू (UP Night Curfew) को हटाने का फैसला लिया है. इसके साथ ही तमाम तरह के प्रतिबंध भी हटा लिए गए हैं. हालांकि कुछ चीजों पर अब भी राज्‍य में रोक जारी रहेगी. राज्‍य में अभी तक रात 11 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ़्यू लागू था.

उत्‍तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू (Uttar Pradesh Night curfew) हटने के साथ ही अब सभी सामाजिक, खेल गतिविधियां, मनोरंजन, विवाह समारोह, सांस्कृतिक समारोह आदि पर लगे प्रतिबंधों को हटा लिया गया है. अब इनमें पूर्ण क्षमता के साथ व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति दी गई है. हालांकि इस दौरान कोरोना नियमों का पालन करना होगा. यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने शनिवार को यह आदेश जारी किया है.

Lucknow: पूर्व मंत्री व सपा नेता अहमद हसन का निधन

राज्य में अब सभी आंगनबाड़ी केंद्र भी एक मार्च से खुलेंगे. इसके लिए अलग से एसओपी को जारी किया जाएगा. स्वीमिंग पूल, वाटर पार्क, राजनीतिक रैली, धरना प्रदर्शन पर रोक पहले की तरह जारी रहेगी. वहीं सरकार ने अब कोरोना में मामलों में लगातार आ रही गिरावट को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.

इससे पहले सरकार राज्‍य में सभी स्‍कूलों को 14 फरवरी से खोल चुकी है. साथ ही सिनेमाहॉल और जिम को भी पहले खोला जा चुका है. रेस्‍तरां और बार को भी पूरी क्षमता के साथ खोले जाने का आदेश पहले ही जारी हो चुका था.

Related Post