Saturday, 18 May 2024

UP Nikay Chunav : मायावती ने लखनऊ में खेला मुस्लिम कार्ड, पार्टी ने मेयर पद के लिए दिया इन्हें टिकट

UP Nikay Chunav 2023 लखनऊ: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर पार्टियां अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर रही है।…

UP Nikay Chunav : मायावती ने लखनऊ में खेला मुस्लिम कार्ड, पार्टी ने मेयर पद के लिए दिया इन्हें टिकट

UP Nikay Chunav 2023 लखनऊ: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर पार्टियां अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर रही है। वहीं बसपा ने भी लखनऊ मेयर के लिए प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ मेयर चुनाव के लिए मुस्लिम कार्ड खेलते हुए सरवर मालिक की पत्नी शाहीन बानो को टिकट दिया है। इसके साथ ही लखनऊ मेयर के अलावा बसपा ने मलिहाबाद, बीकेटी नगर पंचायत, काकोरी, बंथरा, मोहनलाल गंज के लिए अध्यक्ष पद के प्रत्याशी भी घोषित किए हैं।

UP Nikay Chunav 2023

साल 2016 से पार्टी में निभाई मुख्य भूमिका

बसपा प्रमुख ने शाहीन बानो के नाम पर मुहर लगाने के साथ ही 30 वार्ड के प्रत्याशी भी घोषित किए हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि मोहम्मद सरवर मलिक की पत्नी शाहीन बानो की छवि एक समाजसेविका के रूप में है। इतना ही नहीं उन्हें राजनीति का अनुभव भी है। मेयर की प्रत्याशी शाहीन बानो ने साल 2016 से बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देशानुसार लागातार पार्टी में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन करते हुए सक्रिय भूमिका भी निभाई है। वहीं उनके पति सरवन मालिक 172 उत्तरी विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं।

सपा ने भी जारी किए उम्मीदवारों के नाम

आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में भी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हो चुकी है। जिसमें से लखनऊ से वंदना मिश्रा प्रो. रमेश दीक्षित की पत्नी, गोरखपुर से काजल निषाद, मेरठ से विधायक अतुल प्रधान की पत्नी सीमा प्रधान, प्रयागराज से अजय श्रीवास्तव, झांसी से सतीश जतारिया, शाहजहांपुर से अर्चना वर्मा, अयोध्या से आशीष पांडेय, कानपुर महानगर से घोषित प्रत्याशी वन्दना बाजपेयी को उम्मीदवार बनाया गया है।

UP News : किसानों की झोपड़ी में लगी आग, 20 मवेशी जलकर मरे

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post