Saturday, 18 May 2024

UPGIS 2023: आज के कार्यक्रम का शेड्युल जारी, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, जानें पूरे दिन में क्या क्या होगा

UPGIS 2023 : लखनऊ: उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारी पूरी हो चुकी हैं। 10 फरवरी यानी शुक्रवार को…

UPGIS 2023: आज के कार्यक्रम का शेड्युल जारी, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, जानें पूरे दिन में क्या क्या होगा

UPGIS 2023 : लखनऊ: उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारी पूरी हो चुकी हैं। 10 फरवरी यानी शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ पहुंचकर इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेगें। तीन चरणों में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का शेड्युल जारी कर दिया गया है। पीएम मोदी की मौजूदगी में सुबह 10:30 बजे से इसकी शुरुआत होगी। वहीं 3:45 पर देश के गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे। करीब साढ़े नौ घण्टे तक चलने वाले इस कार्यक्रम में ग्लोबल ट्रेड शो, प्रदर्शनी अवलोकन, प्रमुख उद्योगपतियों व विशिष्ट आमंत्रित अतिथियों के साथ फोटोसेशन के साथ ही 30 मिनट तक पीएम का संबोधन भी होगा।

UPGIS 2023

पिछले कई महीनों से चल रही थी तैयारी

देश के साथ- साथ उत्तर प्रदेश के लिहाज से यह पूरा कार्यक्रम बेहद खास है क्योंकि सरकार द्वारा इसकी तैयारियां पिछले कई महीनों से की जा रही थी। वहीं पहले दिन कार्यक्रम में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, सीएम योगी के अलावा विदेशी निवेशक भी शामिल होंगे। बता दें ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 10, 11 और 12 फरवरी को लखनऊ के वृंदावन योजना में आयोजित किया जा रहा है। लेकिन हम आपको बताते हैं कि 10 फरवरी को कितने बजे पीएम और गृहमंत्री लखनऊ पहुंचेंगे। वहीं कितने बजे कौन सा कार्यक्रम होगा।

10.10 बजे- प्रधानमंत्री का लखनऊ एयरपोर्ट आगमन।

10.15 बजे- कार्यक्रम स्थल के लिए बाई रोड़ प्रस्थान करेंगे।

10.30 बजे-UP GIS 23 कार्यक्रम स्थल पर आगमन।

10.30 से 10.47 तक- उद्घाटन व ग्लोबल ट्रेड शो विजिट

10.47 से 10.50 तक- प्रदर्शनी अवलोकन द्वारा कार

10.50 से 10.52 तक- फोटोसेशन प्रमुख उद्योगपतियों व विशिष्ट आमंत्रित अतिथियों के साथ

10.55 बजे- उद्घाटन कार्यक्रम।

10.55 से 11 बजे तक- स्वागत भाषण, नन्दगोपाल गुप्ता ‘नंदी’,औद्योगिक विकास मंत्री के द्वारा।

11.00 से 11.07 तक- प्रधानमंत्री द्वारा UP GIS 2023 फ़िल्म अवलोकन।

11.07 से 11.22 तक- उद्योग समूहों के प्रमुखों द्वारा सम्बोधन।

11.22 से 11.32 बजे तक- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा संबोधन।

11.32 से 11.40 तक- रक्षामंत्री व सांसद राजनाथ सिंह के द्वारा संबोधन।

11.40 से 12.20 तक- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा संबोधन।

12.20 बजे- प्रधानमंत्री का कार्यक्रम स्थल से प्रस्थान।

वहीं दूसरे चरण में 2.30 बजे से समानांतर क्षेत्रीय सत्र की शुरुआत होगी।

4:30 – शाम 6 बजे तक सिंगापुर भागीदार देश का सत्र किया जाएगा।

शाम 6.30 से 8 बजे तक डिफेंस कॉरिडोर का कार्यक्रम

इन कार्यक्रमों में गृह मंत्री होंगे शामिल

तीसरे चरण में सांस्कृतिक संध्या और ड्रोन शो के बाद एनआरआई पुरस्कार।

दोपहर 3.30 बजे गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

3.45 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे।

3.45 से 4.15 तक- प्रदर्शनी अवलोकन भ्रमण।

4.15 बजे कार्यक्रम लॉन्ज में आगमन।

4.30 से 6 बजे तक- यूपी पर सत्र- एमएसएमई और सहकारी समितियों को सशक्त बनाना

4.30 बजे- स्वागत भाषण, सुभ्रकान्त पांडा,प्रेसिडेंट FICCI

4.40 बजे- MSME मंत्री राकेश सचान मंत्री का संबोधन।

4.55 बजे- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन।

5.20 बजे- गृहमंत्री अमित शाह का संबोधन।

5.50 बजे- सहकारिता मंत्री का धन्यवाद सम्बोधन।

6.30 से 8 बजे तक- गृहमंत्री अमित शाह की सांस्कृतिक व ड्रोन शो कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे।

Delhi News: प्राथमिकता से हो सांसदों, विधायकों के खिलाफ आपराधिक मुकदमों का निस्तारण : हाईकोर्ट

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post