Sunday, 19 May 2024

Uttar Pradesh फिर से खुलेगी स्वास्थ्य विभाग में फर्जी नियुक्ति की फाइल

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में चार जनपदों में पिछले दिनों चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती फिर से…

Uttar Pradesh फिर से खुलेगी स्वास्थ्य विभाग में फर्जी नियुक्ति की फाइल

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में चार जनपदों में पिछले दिनों चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती फिर से ओपन होगी। अंबेडकरनगर, बलिया, मिर्जापुर और मेरठ में हुई फर्जी नियुक्ति पर कड़ी कार्रवाई होगी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से नियुक्ति दिए जाने का अधिकार भी छीना जा सकता है। स्वास्थ्य महानिदेशालय से प्रमुख सचिव को इस बाबत एक प्रस्ताव भेजा गया है।

Uttar Pradesh

आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की फर्जी नियुक्ति मामले को जल्द निस्तारित कर दोषियों को सजा दिए जाने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। भविष्य में ऐसे मामले सामने न आएं, इसके लिए सीएमओ पर सीएमएस से नियुक्ति का अधिकार छीना जाएगा। अब चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के नियोक्ता भी निदेशक प्रशासन होंगे।

इस संबंध में महानिदेशालय से विभाग के मुख्य सचिव पार्थसारथी सेन शर्मा को शुक्रवार को प्रस्ताव भेजा गया है। आपको बता दें कि यूपी के स्वास्थ्य विभाग में लंबे समय से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति में फर्जीवाड़ा होता रहा है। जिस भी मामले की जांच हुई उसमें धांधली की पुष्टि हुई। अब तक बलिया, मेरठ, मिर्जापुर और अंबेडकरनगर में ऐसे मामले सामने आ चुके हैं।

Uttar Pradesh महिला जज को मैसेज करना वकील को पड़ा भारी, दर्ज हुआ मुकदमा

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post