पंकज चौधरी होंगे यूपी बीजेपी के नए अध्यक्ष! थोड़ी देर में होगी घोषणा

केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी को यूपी बीजेपी अध्यक्ष के रूप में आज ताजपोशी मिलने जा रही है। उनका निर्विरोध चयन हुआ है और केंद्रीय नेताओं की मौजूदगी में औपचारिक घोषणा की जाएगी। पंकज चौधरी की नियुक्ति 2027 विधानसभा चुनावों से पहले OBC वोट बैंक को साधने की रणनीति के तौर पर देखी जा रही है।

Pankaj Chaudhary
पंकज चौधरी की नई जिम्मेदारी
locationभारत
userअसमीना
calendar14 Dec 2025 01:07 PM
bookmark

उत्तर प्रदेश भाजपा आज एक नए अध्याय की ओर बढ़ रही है। केंद्रीय मंत्री और महराजगंज से सात बार सांसद पंकज चौधरी को आज यूपी बीजेपी अध्यक्ष के रूप में ताजपोशी मिलने जा रही है। इस पद के लिए उनका निर्विरोध चुना जाना तय है क्योंकि उनके अलावा किसी अन्य नेता ने नामांकन दाखिल नहीं किया।

पंकज चौधरी की ताजपोशी

पंकज चौधरी की ताजपोशी भाजपा के लिए राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण मानी जा रही है। दोपहर 2 बजे लखनऊ में पार्टी दफ्तर में राष्ट्रीय संगठन महासचिव विनोद तावड़े और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल उनके नाम की औपचारिक घोषणा करेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद नामांकन के दौरान मौजूद रहे और पंकज चौधरी के प्रस्तावक बने। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, मंत्री सुरेश खन्ना, स्वतंत्रदेव सिंह, सूर्य प्रताप शाही और बेबी रानी मौर्य ने भी उनका समर्थन किया।

पंकज चौधरी ने क्या कहा?

पंकज चौधरी ने अपनी नई जिम्मेदारी के बारे में बातचीत में कहा, “पार्टी ने मुझे यह जिम्मेदारी देने का आग्रह किया और मैं इसे पूरी निष्ठा से निभाऊंगा। अभी नामांकन प्रक्रिया पूरी हो रही है, और आधिकारिक घोषणा के बाद आगे की कार्ययोजना पर चर्चा होगी।”

कुर्मी समाज से आते हैं पकंज चौधरी

चौधरी कुर्मी समाज से आते हैं जो उत्तर प्रदेश में गैर यादव OBC वोट बैंक में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि उनकी नियुक्ति 2027 के विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी की गैर यादव OBC समुदायों को साधने की रणनीति का हिस्सा है। जब उनसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बांग्लादेशी घुसपैठियों को उत्तर प्रदेश से बाहर करने के अभियान के बारे में पूछा गया तो चौधरी ने कहा कि “देश में कोई अवैध घुसपैठिया नहीं रहना चाहिए और हम इसका पूरा समर्थन करते हैं।” कुर्मी वोट बैंक को बीजेपी के पक्ष में लामबंद करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पहले जिम्मेदारी मिलने दीजिए फिर कार्ययोजना साझा की जाएगी।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

जिगर मुरादाबादी की शायरी : टॉप 5 शेर जो हर महफिल में छा जाएं

जिगर मुरादाबादी के 5 ऐसे शेर जो हर महफिल में तालियां लूट लें! मोहब्बत, गुरूर और दिल की गहराई एक ही जगह पढ़िए। जिगर मुरादाबादी के पिता अली नजर खुद कवि थे और ख्वाजा वज़ीर लखनवी के शिष्य, जबकि दादा फकीर मुहम्मद ‘गोया’ का भी अदब से नाता था।

महफिल में ‘वाह-वाह’ चाहिए जिगर के शेर काफी हैं
महफिल में ‘वाह-वाह’ चाहिए? जिगर के शेर काफी हैं
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar13 Dec 2025 04:27 PM
bookmark

Jigar Moradabadi : उत्तर प्रदेश की अदबी फिजा में जिस शायर की आवाज आज भी सबसे सुरीली गूंज की तरह सुनाई देती है, वह हैं जिगर मुरादाबादी (1890–1960) जिनका असली नाम शेख अली सिकंदर था। 6 अप्रैल 1890 को मुरादाबाद के उस परिवार में जन्मे, जहां शायरी रिवायत नहीं बल्कि विरासत थी। पिता अली नजर खुद कवि थे और ख्वाजा वज़ीर लखनवी के शिष्य, जबकि दादा फकीर मुहम्मद ‘गोया’ का भी अदब से नाता था। औपचारिक उच्च शिक्षा भले ही पूरी न हो सकी, पर फ़ारसी और अंग्रेजी की बुनियाद ने उनके लफ्जों को धार दी। शुरुआती दिनों में उन्होंने चश्मा बेचने तक का काम किया, लेकिन दिल का रास्ता उन्हें आखिरकार शायरी तक ही ले आया जहां पिता की शुरुआती तालीम और फिर दाग देहलवी व असगर गोंडावी जैसे उस्तादों की सलाह ने उनके फन को निखार दिया। “जिगर” (यानी जिगर/दिल की गहराई) का तखल्लुस अपनाकर और जन्मभूमि के सम्मान में “मुरादाबादी” जोड़कर वे उर्दू गजल के उस दौर के बड़े नाम बने, जब मुशायरों की महफिलें उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक पहचान थीं। 

जिगर मुरादाबादी की आवाज

1 - हम को मिटा सके ये जमाने में दम नहीं

हम से ज़माना ख़ुद है ज़माने से हम नहीं



2 - दिल में किसी के राह किए जा रहा हूँ मैं

कितना हसीं गुनाह किए जा रहा हूँ मैं



3 - इक लफ़्ज़-ए-मोहब्बत का अदना ये फ़साना है

सिमटे तो दिल-ए-आशिक़ फैले तो ज़माना है



महफिलों पर भारी है जिगर मुरादाबादी की शायरी 

4 - क्या हुस्न ने समझा है क्या इश्क़ ने जाना है

हम ख़ाक-नशीनों की ठोकर में ज़माना है



5 - आदमी आदमी से मिलता है

दिल मगर कम किसी से मिलता है Jigar Moradabadi


संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

उत्तर प्रदेश में अन्नपूर्णा स्टोर से मिलेगा राशन

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में मनरेगा के तहत अन्नपूर्णा स्टोर बनाए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता का दावा है कि प्रदेश के सभी जिलों में अन्नपूर्णा स्टोर स्थापित किए जा रहे हैं।

उत्तर प्रदेश में राशन वितरण का बड़ा बदलाव
उत्तर प्रदेश में राशन वितरण का बड़ा बदलाव
locationभारत
userआरपी रघुवंशी
calendar13 Dec 2025 03:52 PM
bookmark

UP News : उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश में राशन वितरण व्यवस्था को अधिक सुचारू बना रही है। उत्तर प्रदेश के प्रत्येक गाँव, नगर तथा कस्बे में अन्नपूर्णा स्टोर खोलकर सरकारी राशन बांटने की योजना को तेजी के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है। राशन के कोटेदार की दुकान को खोजने के लिए उत्तर प्रदेश के किसी भी नागरिक को भटकना नहीं पड़ेगा। हर गाँव में एक-एक अन्नपूर्णा स्टोर खोलकर वहीं के सरकारी राशन को बांटने का काम तेज किया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश सरकार पहले ही कर चुकी है घोषणा

उत्तर प्रदेश सरकार ने जून-2025 में राशन वितरण की नई व्यवस्था बनाने की घोषणा की थी। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस आशय का प्रस्ताव मंत्रिमंडल से भी पास कर दिया था। इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश की प्रत्येक गाँव पंचायत में अन्नपूर्णा स्टोर खोलकर राशन वितरण करने की व्यवस्था तय की गई थी। उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के प्रत्येक जिले में अन्नपूर्णा स्टोर खोलने की योजना को तेजी के साथ आगे बढ़ा रही है। उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में मनरेगा के तहत अन्नपूर्णा स्टोर बनाए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता का दावा है कि प्रदेश के सभी जिलों में अन्नपूर्णा स्टोर स्थापित किए जा रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले से समझ सकते हैं योजना को

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा शुरू की गई अन्नपूर्णा स्टोर योजना को किसी भी जिले के उदाहरण से समझा जा सकता है। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले का उदाहरण लें तो प्रदेश के अन्य जिलों की तरह से ही बाराबंकी जिले में भी अन्नपूर्णा स्टोर खोलने के लिए बजट आवंटित कर दिया गया है। बताया गया है कि पूर्ति विभाग की योजना से 50 स्टोर का निर्माण करवाया जाना है। मेरा गांव मेरा मनरेगा के तहत हर विकास खंड के पांच ग्राम पंचायतों में अन्नपूर्णा स्टोर का निर्माण हो रहा है। यह स्टोर कोटेदारों को आवंटित कर दिए जाएंगे। एक स्टोर की निर्माण लागत लगभग साढ़े आठ लाख 46 हजार रुपये है।वर्ष 2023 में 75 स्टोर जिले में बनवाए गए थे। 2024 में 42 पूर्ण हो चुके हैं। 2025 में मनरेगा से 75 स्टोरों का निर्माण प्रस्तावित था, लेकिन बजट न आने से स्टोर के निर्माण नहीं हो सके। अब पूर्ति विभाग से भी 50 अन्नपूर्णा स्टोर बनाए जाएंगे। सभी की जमीन चिह्नित कर ली गई है। 

उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड धारकों के लिए नई व्यवस्था

उत्तर प्रदेश में अन्नपूर्णा स्टोर खोलने के साथ हही राशन कार्ड धारकों के लिए नई व्यवस्था की गई है। उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड धारकों को अब नाम बढ़ाने, नाम हटाने, कार्ड का हस्तांतरण, विभाजन, मृतक का नाम हटाने और समर्पण सहित अन्य कार्यों के लिए विभागीय कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। अब आवेदक अपने राशन कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर लॉगिन कर आधार आधारित वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) वेरीफिकेशन के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस संबंध में आयुक्त खाद्य एवं रसद विभाग अनामिका सिंह ने जिला पूर्ति अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। नई व्यवस्था के तहत ऑनलाइन किया गया आवेदन स्वत: संबंधित अधिकारी के लॉगिन पर पहुंच जाएगा। अधिकारियों को 15 दिन के भीतर आवेदन का निस्तारण करना अनिवार्य होगा। समय सीमा पार होने पर संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई का प्रावधान है। पहले राशन कार्ड से संबंधित कार्यों के लिए जिला पूर्ति कार्यालयों एवं क्षेत्रीय आपूर्ति कार्यालयों पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग पहुंचते थे।नाम जोडऩे-हटाने, हस्तांतरण, मृतक का नाम कटवाने जैसे कार्यों में देरी के चलते गरीब और जरूरतमंदों को काफी परेशानी उठानी पड़ती थी और समय व धन दोनों की बर्बादी होती थी। नई व्यवस्था लागू होने के बाद लोगों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है। वर्तमान प्रणाली में नाम जोडऩे, हटाने, कार्ड हस्तांतरण आदि के लिए लोगों को सहज जन सेवा केंद्र पर ऑनलाइन आवेदन कराना होता है। आवेदन के साथ मिले दस्तावेज ग्रामीण आवेदकों को खंड विकास कार्यालय तथा नगरीय आवेदकों को नगरपालिका कार्यालय में जमा करने पड़ते हैं।इसके बाद ही अभिलेख जिला पूर्ति कार्यालय पहुंचते हैं, जिससे काफी विलंब और असुविधाएं होती हैं। नई व्यवस्था इन सभी चरणों को सरल कर देगी। UP News

संबंधित खबरें