Kashi Vishwanath Corridor: 50 हजार वर्ग मीटर में बना है काशी विश्‍वनाथ कॉरीडोर, 27 मंदिर समेत हैं ये चीजें

PicsArt 12 13 12.15.26
Kashi Vishwanath Corridor (PC- Prabhat khabar)
locationभारत
userसुप्रिया श्रीवास्तव
calendar13 Dec 2021 05:58 PM
bookmark
Kashi Vishwanath Corridor भगवान शिव की नगरी वाराणसी में स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर देश के पवित्र तीर्थ स्थलों में एक खास स्थान रखता है। आज के भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) का लोकार्पण किया जाना है। 5 लाख स्क्वायर फीट में बने हुए काशीनाथ विश्वनाथ धाम मैं प्रतिवर्ष करोड़ों श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है। काशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath Temple) में आने वाले श्रद्धालुओं को तंग गलियों व सकरे रास्तों का सामना करना पड़ता था। ऐसे में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक बेहतरीन उपहार साबित होगा।

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने से गंगा घाट से सीधे बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु -

अब तक जहां काशी विश्वनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं को सकरी रास्ते पर तंग गलियों से होकर गुजरना पड़ता था, इस कॉरिडोर के बनने से अब श्रद्धालु गंगा घाट से निकलकर इस कॉरिडोर के रास्ते जाकर सीधे बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर सकेंगे।

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) से जुड़ी कुछ खास बातें-

बाबा शिव की नगरी वाराणसी (Varanasi) में स्थित काशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath temple) अपने नए रूप में बनकर तैयार हो चुका है। लगभग 5 लाख स्क्वायर फीट में फैले हुए इस धाम में 27 मंदिर और 23 इमारतें बनाई गई है। गंगा घाट से मंदिर तक बनाए गए 50 हजार वर्ग मीटर के कॉरीडोर को 3 भागो में विभाजित किया गया है। हर विभाजन पर बड़े गेट लगाए गए हैं और कॉरीडोर के रास्ते में लगे हुए संगमरमर पर 22 शिलालेख लगाए गए हैं जिस पर बनारस की महिमा का गुणगान किया गया है।

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) में मौजूद है ये चीजें -

काशी विश्वनाथ के कॉरिडोर में इस धाम में आने वाले यात्रियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा का पूर्ण ध्यान रखा गया है। आने वाले यात्रियों की सुख सुविधा का ध्यान रखते हुए इस कॉरिडोर में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स से लेकर यात्री सुविधा केंद्र तक हर चीज मौजूद है। इसके अलावा इसके अंदर सिटी म्यूजियम, वाराणसी गैलरी मल्टीप्लेक्स हॉल इत्यादि भ्रमणीय व मनोरंजक व्यवस्थाएं भी की गई है। दूरदराज से आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए यूटिलिटी भवन व सिक्योरिटी ऑफिस भी बनाया गया है।

साल 2019 में हुआ था इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास -

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा साल 2019 में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर प्रोजेक्ट (Kashi Vishwanath Corridor) का शिलान्यास हुआ था। काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath temple) का जीर्णोद्धार लगभग 250 सालों बाद हुआ है। इस जीर्णोद्धार के बाद अब श्रद्धालु काशी विश्वनाथ घाट से आसानी पूर्वक बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए जा सकेंगे।

Read This Also-

पूर्वांचल में मोदी ने खुद बता दिया कौन होगा अगला पीएम!