Tuesday, 26 November 2024

Almora News : गाजियाबाद से पकड़ा 55 लाख की धोखाधड़ी करने वाला

नवीन बिष्ट (ब्यूरो प्रमुख) Almora News : अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के थाना सोमेश्वर क्षेत्र में कैमुना क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी की शाखा…

Almora News : गाजियाबाद से पकड़ा 55 लाख की धोखाधड़ी करने वाला

नवीन बिष्ट (ब्यूरो प्रमुख)
Almora News : अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के थाना सोमेश्वर क्षेत्र में कैमुना क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी की शाखा खोलकर लाखों रूपये की धोखाधड़ी करने के आरोपी को अल्मोड़ा (Almora) पुलिस ने गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। इन दिनों अल्मोड़ा पुलिस जिले में अपराध कर विभिन्न राज्यों में छुपे बैठे अपराधियों की धरपकड़ कर रही है।

Almora News

अल्मोड़ा (Almora) के एसएसपी प्रदीप कुमार राय  (Pradeep Kumar Rai) ने प्रेसवार्ता में बताया कि राजेश कुमार पुत्र मनफूल, निवासी 1002 छोटा मोहल्ला, धौलाना, जिला हापुड़, उत्तर प्रदेश ने अपने साथियों प्रदीप कुमार अस्थाना, प्रार्थना अस्थाना,, जयपाल सिंह पालनी व दीपक राम के साथ मिलकर कस्बा सोमेश्वर में कैमुना क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड की शाखा खोलकर लोगों को राष्ट्रीकृत बैंको के मुकाबले दो से तीन गुना ज्यादा ब्याज दर देने आदि लुभावने स्कीमों के माध्यम से प्रलोभन देकर सोसाइटी में फिक्स डिपाँजिट स्कीम/आवर्ती खाता एवं दैनिक जमा खाता खोलकर कुल 472 व्यक्तियों से सोसाइटी की विभिन्न स्कीमों में करीब 90 लाख रुपये जमा करवाये गये थे। जिसमें से सोसाईटी द्वारा करीब 34 लाख रुपये का भुगतान जमाकर्ताओं को कर दिया था तथा 118 ग्राहकों का करीब 55 लाख 66 हजार 824 रुपए धोखाधड़ी से हड़प लिए गये थे।
इन धोखेबाजों के खिलाफ भूपेंद्र सिंह नेगी निवासी ग्राम जैंचोली थाना सोमेश्वर जिला अल्मोड़ा (Almora) ने थाना सोमेश्वर Someshwar) में अभियुक्त प्रदीप कुमार अस्थाना, प्रार्थना अस्थाना, राजेश कुमार, जयपाल सिंह पालनी, व दीपक राम के विरुद्ध एफआईआर नंबर -33/ 2020 धारा 409, 406 ,420, आईपीसी का अभियोग दर्ज कराया था।
राजेश कुमार की गिरफ्तारी के लिए थाना सोमेश्वर पुलिस द्वारा काफी प्रयास कर अभियुक्त के संभावित ठिकानों पर बार-बार दबिश दी गयी परन्तु शातिर अभियुक्त राजेश कुमार पुलिस के हाथ नही लग पा रहा था। थाना सोमेश्वर (Someshwar) पुलिस द्वारा नवम्बर 2021 में अभियुक्त के विरुद्ध कुर्की की कार्यवाही की थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा राजेश पर 25 हजार का ईनाम घोषित किया गया।
अभियुक्त राजेश कुमार की गिरफ्तारी के लिए प्रभारी डीसीआरबी DCRB निरीक्षक अरुण कुमार (Arun kumar) व थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय सिंह नेगी के नेतृत्व में टीम का गठन कर पुलिस टीम को गैर राज्यों में रवाना किया गया था। सर्विलांस की मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है।

Oscar Award 2023: आरआरआर’, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, ‘द कश्मीर फाइल्स’, ‘कंतारा’ ऑस्कर की ‘रिमाइंडर’ सूची में

Related Post