Wednesday, 13 November 2024

CharDham Yatra News: जल्द खुलेंगे 4 धाम के कपाट, जानिए क्या होंगे इस बार खास इंतजाम

CharDham Yatra News: चार धाम की यात्रा एक बार फिर शुरू हो रही है. गंगोत्री धाम (Gangotri Dham) और यमुनोत्री…

CharDham Yatra News: जल्द खुलेंगे 4 धाम के कपाट, जानिए क्या होंगे इस बार खास इंतजाम

CharDham Yatra News: चार धाम की यात्रा एक बार फिर शुरू हो रही है. गंगोत्री धाम (Gangotri Dham) और यमुनोत्री धाम (Yamunotri Dham) की यात्रा 3 मई से शुरू होने जा रही है, तो वहीं 6 मई को केदारनाथ (Kedarnath Dham) के कपाट भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे.

बद्रीनाथ (Badrinath Dham) को लेकर बताया गया है कि, 8 मई से वहां भी श्रद्धालु दर्शन कर पाएंगे. सरकार के अनुसार इस साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आने वाले हैं. ऐसे में स्थानीय प्रशासन की तरफ से बड़े स्तर पर तैयारीयां कीए जा रही है.

>> ये भी पढ़े:- अयोध्या में श्रीराम मंदिर लेने लगा आकार, जानिए गर्भगृह में कब विराजेंगे रामलला

इस साल क्या खास इंतजाम है?

प्रशासन श्रद्धालुयो की यात्रा से सम्बंधित सभी व्यवस्थाएं दुरस्त करने में जुट गया है. यात्रा मार्ग से लेकर अन्य दूसरी  व्यवस्था यात्रा शुरू होने से पहले ठीक करने में स्थानीय प्रशासन ने ताकत झोंक दी है.

पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर (Tourism Secretary Dilip Jawalkar) ने मिडिया को बताया कि, चार धाम यात्रा (CharDham Yatra News) को लेकर लगातार हमारी मोनिटरिंग जारी है, सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर चार धाम यात्रा की तैयारी करी जा रही है.

केदारनाथ में बनी आदिगुरू शंकराचार्य (Adiguru Shankaracharya) की विशाल समाधि भी इस बार दर्शन हेतु खुली रहेगी..

केदारनाथ और बद्रीनाथ में निर्माण कार्य चल रहे हैं, जिस पर कई काम यात्रा से पूर्व ही पूरे हो जाएंगे. अभी इस समय वहां बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) के पुनः निर्माण का काम भी जारी है.

सरकार की तरफ से 2,000 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं, और अभी 65 करोड़ का विकास कार्य शुरू कर दिया गया है.

>> ये भी पढ़े:- RSS कार्यकर्ताओं का स्वागत करने पर मुस्लिम डॉक्टर की हत्या का फरमान

Image Source:- Aaj Tak

CharDham Yatra News: रजिस्ट्रेशन में कोई बदलाव?

इस बार खासतौर पर सभी श्रद्धालु यात्रियों के लिए रजिस्ट्रेशन (Registration) करना जरूरी होगा जो, टूरिज्म के पोर्टल पर करना होगा. (CharDham Yatra News)

इसके साथ ही इस बार डिवाइस के जरिए फिजिकल रजिस्ट्रेशन (Physical Registration) भी किया जाएगा जिससे ये पता चल सके कि, किस धाम पर किस समय कितने श्रद्धालु मौजूद हैं.

जिसके बाद श्रद्धालु की संख्या घटाने-बढ़ाने को लेकर प्रशाशन विचार कर सकता है. ये सभी नियम Covid19 को देख कर किए जा रहे हैं.  (CharDham Yatra News)

केदारनाथ में हेली सेवाओं (Heli Services) की कई बार शिकायत दर्ज की जाती है. इसी वजह से इस बार 70% टिकट ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही बुक की जा रही हैं, 30 %  टिकट केदारनाथ वैली में बुकिंग के लिए छोड़ी गयी हैं.

>> ये भी पढ़े:- यूपी के 4 बड़े जिलों में Police Commissionerate System लागू करने की तैयारी में योगी सरकार

Related Post