Tuesday, 3 December 2024

Joshimath: ये कैसी मजबूरी, कौन बनेगा इनका सहारा, लोगों की आंखों से टपक रहे आंसू

Joshimath Crisis: उत्तराखंड में के जोशीमठ में जमीन धीरे धीरे धंस रही हैं मकानों, दुकानों और अन्य प्रतिष्ठानों में लगातार…

Joshimath: ये कैसी मजबूरी, कौन बनेगा इनका सहारा, लोगों की आंखों से टपक रहे आंसू

Joshimath Crisis: उत्तराखंड में के जोशीमठ में जमीन धीरे धीरे धंस रही हैं मकानों, दुकानों और अन्य प्रतिष्ठानों में लगातार दरारें आ रही हैं। लोगों के सामने ये कैसी मजबूरी है कि जिस जगह जन्म हुआ, बचपन बीता और जवानी गुजार दी, उसी जगह को छोड़ना पड़ रहा है। जिस आशियानें को जिंदगीभर की खून पसीने की कमाई से सजाया और संवारा था, उसी आशियानें को छोड़ते वक्त लोगों की आंखों से जो आंसू टपक रहे हैं, वह उनके “दर्दे दिल” की कहानी को बखूबी बयां कर रहे हैं। कुछ महिलाएं तो ऐसी भी थी जो अपना घर छोड़ते वक्त दहाड़ दहाड़ कर रो रही थी।

Joshimath Crisis

केवल आंसू ही बहाने को मजबूर लोग

हर किसी की जिंदगी का एक सपना होता है, जिसे लोग सपनों का महल कहते हैं, अपने इस आशियाने को सजाते हैं और जिंदगीभर की खून पसीने की कमाई लगाकर संवारते हैं। इसी उम्मीद के साथ कि जिस घर में जन्म हुआ, उसी घर से दुनिया की अंतिम विदाई हो। लेकिन जोशीमठ में इसके विपरित हो रहा है। उनके सामने एक ऐसी मजबूरी आ खड़ी हुई, जहां वह मौन हैं, केवल मौन और अपने सपनों के आशियाने को छोड़ते वक्त केवल और केवल आंसू ही बहा रहे हैं। हालांकि उत्तराखंड सरकार ने दावा किया कि जो लोग अपना घर छोड़कर जा रहे हैं, उन्हें दूसरी जगह रहने के लिए 4 हजार रुपये प्रति माह किराये के लिए प्रदान किए जाएंगे।

joshimath
joshimath

आशियाना एक पल में खत्म हो गया

जोशीमठ निवासी महिला बिंदु की आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। उनकी पूरी उम्र ही यहां पर गुजर गई। उनका कहना था कि ”हमारा 60 साल का आशियाना एक पल में खत्म हो गया। हमें नहीं पता कि हम कहां जाएंगे। हमें सरकार से कुछ भी मदद नहीं मिली। सरकारी अधिकारी आए और लाल निशान लगाया और घर खाली करने के लिए कह दिया।” वह बताती हैं कि यह मेरा मायका है। 19 साल की उम्र में मेरी शादी हुई थी। मेरी मां 80 साल की हैं और मेरा एक बड़ा भाई है। हमने मेहनत करके और कमाई करके यह घर बनाया है। हम यहां 60 साल रहे लेकिन यह है सब अब खत्म हो रहा है।

शासन-प्रशासन को परवाह नहीं

इसके अलावा यहीं के रहने वाले मनीष भी अपने आंसू नहीं रोक पा रहे हैं। उनका कहना था कि हमारा बचपन यहीं बीता है। हमको अचानक घर खाली करने के लिए बोल रहे हैं। शासन-प्रशासन को परवाह नहीं है, अधिकारी हमारे पास आए और घर खाली करने के लिए बोले। हमारे परिवार में 7-8 लोग हैं। हमने पहले भी कई बार इसके बारे में सरकार को बताया था।

उधर, अधिकारियों का कहना है कि सभी निवासियों को ‘असुरक्षित’ क्षेत्रों से निकाला गया है। कम से कम 4,000 लोगों को बाहर स्थानांतरित कर दिया गया है। जोशीमठ के एक निवासी दीपक रावत, जिनका घर होटल माउंट व्यू के पीछे है, उनके घर में दरारें आने के बाद स्थानांतरित कर दिया गया था। अब दीपक रावत का कहना है कि सरकार को जोशीमठ के करीब एक स्थान पर हमारा पुनर्वास करना चाहिए।

joshimath elevation, joshimath altitude, joshimath height

National Youth Festival : हुब्बल्लि में होने वाले 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post