Friday, 17 May 2024

Uttarakhand News : गंगा नदी में गिरी जीप, तीन श्रद्धालुओं की मौत

ऋषिकेश/नयी टिहरी (उत्तराखंड)। टिहरी गढ़वाल जिले के मुनि की रेती क्षेत्र में रविवार तड़के केदारनाथ से लौट रही एक जीप…

Uttarakhand News : गंगा नदी में गिरी जीप, तीन श्रद्धालुओं की मौत

ऋषिकेश/नयी टिहरी (उत्तराखंड)। टिहरी गढ़वाल जिले के मुनि की रेती क्षेत्र में रविवार तड़के केदारनाथ से लौट रही एक जीप भूस्खलन की चपेट में आ गई। इससे अनियंत्रित होकर जीप उफनाई गंगा में जा गिरी। इस हादसे में तीन श्रद्धालुओं की डूबने से मौत हो गई।

Uttarakhand News

लापता तीन श्रद्धालुओं की तलाश जारी

पुलिस ने बताया कि हादसे में लापता तीन अन्य यात्रियों की तलाश के लिए नदी में गोताखोरों की मदद से खोज अभियान चलाया जा रहा है। मुनि की रेती के थाने के प्रभारी निरीक्षक रितेश साह ने बताया कि जीप ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुलर के पास मालकुंती पुल और होटल आनंद काशी के बीच दुर्घटना का शिकार हो गई। जीप में सवार पांच अन्य यात्रियों को जीवित बचा लिया गया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Gorakhpur News : गोरखपुर में एक ऐसा स्कूल, जहां बिजली नहीं, खिड़की खोलकर बच्चे करते हैं पढ़ाई

जीप में सवार थे 11 लोग

साह ने बताया कि रात में हुए भूस्खलन की चपेट में आकर जीप अनियंत्रित होकर गंगा में गिर गयी। ऋषिकेश जा रही इस जीप में चालक सहित 11 श्रद्धालु सवार थे। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर राज्य आपदा प्रतिवादन बल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव अभियान शुरू किया। घटना में घायल पांच यात्रियों को ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Uttarakhand News

हादसे का शिकार हुए लोग दिल्ली, बिहार और हैदराबाद के

राज्य आपदा प्रतिवादन बल के निरीक्षक कवींद्र सजवाण ने बताया कि नदी से तीन शवों को बरामद कर लिया गया है, जबकि तीन अन्य की तलाश के लिए गोताखोरों की टीम अभियान चला रही है। दुर्घटना का शिकार हुए लोग दिल्ली, बिहार तथा हैदराबाद के निवासी थे।

SDM Jyoti Maurya की तरह है कानपुर की CHO सविता मौर्या की कहानी, जानें पूरा मामला

सीएम धामी ने किया ये अनुरोध

देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारी बारिश के कारण भूस्खलन होने तथा नदी-नालों में उफान के मद्देनजर सभी से सतर्कता बरतने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने तथा अतिवृष्टि से राज्य में भूस्खलन, मार्ग बंद होने की घटनाएं होती हैं तथा नदी-नाले उफान पर होते हैं। इसके मद्देनजर सभी जिलाधिकारियों और आपदा प्रबंधन विभाग को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने राज्य में आने वाले श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि असुविधा से बचने के लिए वे मौसम की ताजा जानकारी लेने के बाद ही अपने कार्यक्रम बनाएं।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

#uttrakhandnews #uttrakhandaccident #threedead

Related Post