Altina Schinasi | भूपेंद्र भटनागर | 5 अगस्त 2023 | चेतना मंच | Noida News
Noida News | Altina Schinasi : पिछली शताब्दी तक बाजार में चश्मों के फ्रेम के बस कुछ औपशन्स ही होते थे, पर जब ‘कैट-आई’ फ्रेम वाले चश्मे बाजार में आए तो ज्यादातर पुरुष और महिलाओं को यह फ्रेम काफी लुभावने लगे और इसलिए धड़ाधड़ बिके भी।
Altina Schinasi Google Doodle
आपने भी जरूर यह फ्रेम कहीं ना कहीं देखें होंगे, पर क्या आप इस फ्रेम को डिजाइन करने वाली मशहूर डिजाइनर के बारे में जानते हैं? यह अमेरिकी कलाकार, डिजाइनर और अविष्कार अल्टीना शिनासी हैं। अल्टीना शिनासी अपने बेहद ट्रेंडी ‘कैट-आई’ फ्रेम डिजाइन करने के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं। आज गूगल भी अल्टीना ‘टीना’ शिनासी का 116वां जन्मदिन मना रहा है।
न्यूयॉर्क से हुआ था सफर शुरु
Greater Noida News : अल्टीना का जन्म 1907 को मैनहट्टन, न्यूयॉर्क में हुआ था। हाईस्कूल तक की पढ़ाई करने के बाद वो पेंटिग की पढ़ाई करने पेरिस चली गईं। पेरिस से वापस न्यूयॉर्क आकर उन्होंने The Art Students league में एडमिशन लिया, जहां उन्होने अपनी डिज़ाइनिंग स्किल को और निखारा।
न्यूयॉर्क में रहते हुये ही अल्टीना अलग-अलग शॉप्स के लिए बतौर विंडो डिज़ाइनर काम करती रही। इसी दौरान उन्हें जॉर्ज ग्रॉज और साल्वाडोर डाली जैसे नामी कलाकारों के साथ काम करने का मौका भी मिला।
आइडिया सर जी
एक डिस्प्ले डैस्क डिज़ाइनर होने के नाते अल्टीना शिनासी ने महसूस किया कि महिलाओं के पास चश्मे के लिमिटेड ऑप्शन ही हैं। अल्टीना शिनासी को इटली के वेनिस में Harlequin Mask जो कार्नेवेल फेस्टीवल के वक्त पहना जाता है देख कर आइडिया आया कैट आई फ्रेम बनाने का।
कैट आई फ्रेम को हार्लेक्विन चश्मा भी कहा जाता है।
लॉर्ड एंड टेलर अमेरिकन डिजाइन अवार्ड
नोएडा न्यूज़ : उनके इस डिजाइन की वजह से फैशन की दुनिया में एक बड़ा बदलाव आया। 1940 के दशक तक में हार्लेक्विन चश्मा अमेरिकी महिलाओं का फैशन ट्रैंड बन चुका था। 1939 में लॉर्ड एंड टेलर अमेरिकन डिजाइन अवार्ड से सम्मानित किया गया जिसकी वजह से उनको काफी नाम और शौहरत भी हासिल हुई। इसके अलावा अमरीका की कई लोकप्रिय पत्रिकाओं ने उनके बारे मे लिखा जैसे ‘Life’ और ‘Vogue’.
अगली खबर
बड़ी खबर : Oppo India व TSC मिलकर उत्तर प्रदेश में 2500 महिलाओं को बनाएंगे साइबर संगिनी
ग्रेटर नोएडा / नोएडा का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल
देश – दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें।
Connect with us on: