Monday, 23 December 2024

Bulandshahr News: क.. क.. क.. किरन.. स्टाइल में युवती को डरा रहा सनकी आशिक: मेरी नहीं हुई तो किसी की नहीं होने दूंगा

Bulandshahr News: एकतरफा प्यार कब पागलपन में बदल जाए इसका कुछ पता नहीं होता। ऐसे ही एक सनकी आशिक कोतवाली…

Bulandshahr News: क.. क.. क.. किरन.. स्टाइल में युवती को डरा रहा सनकी आशिक: मेरी नहीं हुई तो किसी की नहीं होने दूंगा

Bulandshahr News: एकतरफा प्यार कब पागलपन में बदल जाए इसका कुछ पता नहीं होता। ऐसे ही एक सनकी आशिक कोतवाली देहात की रहने वाली एक युवती को धमकी दे रहा है और कहता है कि अगर युवती ने उससे शादी नहीं की तो वह उसकी हत्या कर देगा। पीड़िता का आरोप है कि वह उसे लगातार परेशान कर रहा है जिससे वह इतना तंग आ गई है की उसका कही आना जाना भी दूभर हो गया है । युवक के बार बार पीछा करने से युवती मानसिक रूप से भी परेशान है ।

मुझसे शादी करो नहीं तो कर दूंगा हत्या

Bulandshahr News मामला बुलंदशहर की कोतवाली देहात इलाके का है। देहात क्षेत्र में रहने वाली युवती के परिजनो ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि एक लड़का उसकी बेटी को लगातार परेशान कर रहा है। परेशान करते हुए लगातार फोन करता है और धमकाता है।  बेटी कहीं भी बाहर जाती है तो बाजार या अन्य जगह पीछा करते हुए पहुंच जाता है और उसके साथ छेड़छाड़ भी करता है। पीड़िता के पिता के  मुताबिक युवक, युवती से शादी पर आमादा है और अगर शादी नहीं की तो उसकी  हत्या करने की धमकी दे रहा है।

फोन, सोशल मीडिया, व्हाट्सएप हर जगह कर रहा परेशान 

पीड़िता के पिता ने बताया कि यह सिलसिला सिर्फ बाजार तक सीमित नहीं है, फोन, सोशल मीडिया, व्हाट्सएप पर मैसेज करके भी लड़का परेशान कर रहा है। लड़के द्वारा इस तरीके की धमकी देने और परेशान करने के बाद किसी अनहोनी की आशंका से पीड़िता व उसका परिवार डरा सहमा हुआ है। पुलिस फिलहाल मामले मे कार्रवाई कर रही है।

Bulandshahr News कहाँ है महिला सुरक्षा  ?

यूं तो प्रदेश में योगी सरकार लगातार कानून व्यवस्था को सुधारने, दुरुस्त करने के लिए प्रयास कर रही है। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर अहम कदम उठाए जा रहे हैं। महिला सुरक्षा के लिए खतरा बनने वाले और महिलाओं को परेशान करने वाले असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। लेकिन फिर भी ऐसे शोहदे अपनी हरकतो से बाज नहीं आ रहे।

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Farmer News : बिना डिग्री के मात्र 15 दिन में बने खाद बीज के व्यापारी,कम लागत में करें लाखों की कमाई

Related Post