Friday, 27 December 2024

Bulandshahar News : दहेज के लिए तांत्रिक के साथ संबंध बनाने का दबाव, इनकार पर तीन तलाक

Bulandshahar News : दहेज के लिए एक महिला के साथ मारपीट करने, फिर तांत्रिक के साथ अवैध संबंध बनाने का…

Bulandshahar News : दहेज के लिए तांत्रिक के साथ संबंध बनाने का दबाव, इनकार पर तीन तलाक

Bulandshahar News : दहेज के लिए एक महिला के साथ मारपीट करने, फिर तांत्रिक के साथ अवैध संबंध बनाने का दबाव डालने और इनकार करने पर जान से मारने का प्रयास करके तीन तलाक देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामला बुलंदशहर के जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र का है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है।

संबल निवासी पीड़ित महिला की ओर से दर्ज रिपोर्ट में बताया गया है कि 2019 में उसकी शादी जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के एक युवक से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज की मांग करते रहते थे, लेकिन वह किसी तरीके से रिश्ता निभाती रही।

Bulandshahar News in Hindi

गर्भावस्था में भी की गई मारपीट

Bulandshahar News : उसने आरोप लगाया है कि 2019 से 2023 तक उसे 5 लाख के दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा। यहां तक कि गर्भावस्था के दौरान भी उसके साथ मारपीट की गई और उसे घर से निकाल दिया गया। बाद में जब वह महिला दोबारा अपने ससुराल वापस लौटी, तो उसे एक तांत्रिक के पास ले जाया गया।

तांत्रिक के साथ संबंध बनाने का दबाव

Bulandshahar News : उसने बताया कि ससुराल वालों ने उसपर जबरन तांत्रिक के साथ अवैध संबंध बनाने का दबाव भी डाला, जिसके लिए वह तैयार नहीं हुई। तांत्रिक के साथ संबंध बनाने से इनकार करने पर 23 अगस्त, 2023 को ससुराल वालों ने उसके साथ जमकर मारपीट की और गला दबाकर उसे जान से मारने का प्रयास किया।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

इसके बाद महिला ने पुलिस के पास पहुंच कर शिकायत की। उसने बताया कि उसके पति और ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया है और उसके पति ने उसे तीन तलाक भी दे दिया है। पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की छानबीन में जुट गई है।

Noida News : गार्डन गैलेरिया मॉल फिर हुआ लहूलुहान, जमकर चले लात घुसे

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

Related Post