Bulandshahar News : बुलंदशहर में बुखार का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार सैकड़ों लोगों के बुखार से पीड़ित होने की खबरें सामने आ रही है। बीते कुछ दिनों में कई मौतों की खबरें भी आ चुकी हैं। अब बुलंदशहर के ऊंचा गांव क्षेत्र के मऊ खेड़ा गांव से एक युवक की मौत की खबर सामने आई है। जानकारी मिली है कि युवक डेंगू से भी पीड़ित था।
बुखार व डेंगू से युवक की मौत
Bulandshahar News : बुलंदशहर के ऊंचा गांव क्षेत्र में बुखार कम होने का नाम नहीं ले रहा है। गांव में बुखार से कई लोग पीड़ित हैं। एक 24 वर्षीय युवक की बुखार के बाद मौत भी हो गई है। बीते कुछ दिनों से बुखार का प्रकोप इस इलाके में लगातार बढ़ता जा रहा है। जानकारी मिली है कि क्षेत्र के मऊ खेड़ा गांव का रहने वाला गोपाल कई दिनों से बुखार से पीड़ित था, जिसका इलाज लगातार कराया जा रहा था।
उसे पहले गांव सीएचसी में भर्ती कराया गया था, जहां पर हालत बिगड़ने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल के बाद एक निजी अस्पताल में युवक का इलाज कराया जा रहा था। यहां पता चला कि युवक डेंगू से पीड़ित है। उपचार के दौरान ही युवक की मौत हो गई। इस मौत की खबर के बाद लोगों में कोहराम मच गया है। सैकड़ो लोग बुखार से पीड़ित है।
कयोली खुर्द में भी हो चुकी है मौत
Bulandshahar News : बीते दिनों विभिन्न गांवों से मौत की खबरें आ चुकी हैं। गांव की कयोली खुर्द में भी कुछ मौतें हो चुकी हैं। कई गांव ऐसे हैं, जहां बुखार का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। सैकड़ों लोग बुखार से पीड़ित हैं और लगातार मौत के आंकड़े भी बढ़ते जा रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग को जहां भी बुखार के अधिक पीड़ित मरीज होने की सूचना मिलती है, वहां तुरंत कैंप लगाया जाता है। लोगों को जरूरी सूचनाएं दी जाती हैं। लेकिन फिर भी बुखार का प्रकोप कई इलाकों में बढ़ता जा रहा है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है।
Noida News : दुर्गा चालीसा का अनोखा पाठ, नोएडा में 24 घंटे बिना रुके हो रहा है पाठ
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।