Wednesday, 27 November 2024

याकूबपुर गांव में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में चौथी मंजिल से गिरने से मौत

नोएडा (चेतना मंच)। मूल रूप से ग्राम जमोली थाना दिबियापुर जनपद औरैया निवासी 26 वर्षीय प्रदीप पुत्र लालाराम याकूबपुर गांव…

याकूबपुर गांव में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में चौथी मंजिल से गिरने से मौत

नोएडा (चेतना मंच)। मूल रूप से ग्राम जमोली थाना दिबियापुर जनपद औरैया निवासी 26 वर्षीय प्रदीप पुत्र लालाराम याकूबपुर गांव में जयप्रकाश भाटी के मकान में किराए पर रह रहा था। रात्रि में वह चौथी मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिर गया। गंभीर स्थिति में परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। उपचार के दौरान प्रदीप ने दम          तोड़ दिया।

पुलिस कर रही मामले की जांच

अस्पताल से सूचना मिलने पर थाना फेस 2 पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच पड़ताल में प्रदीप के छत से नीचे गिरने की बात प्रकाश में आ रही है। पुलिस इस बात का पता लग रही है कि प्रदीप दुर्घटनावश छत से गिरा अथवा उसे किसी ने ऊपर से धक्का दिया है। इसके अलावा पुलिस आत्महत्या के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है। इस मामले में परिजनों द्वारा अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है।

दस्तावेज लेकर फर्जी तरीके से खोल लिया बैंक एकाउंट

ग्रेटर नोएडा में लोन दिलाने के नाम पर जालसाजों ने एक व्यक्ति से हजारों रुपये हड़प लिए। आरोपियों ने पीडि़त के दस्तावेज लेकर उसका फर्जी बैंक अकाउंट खुलवा लिया। पीडि़त ने थाना कासना में 5 आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। ग्राम सलेमपुर गुर्जर निवासी किशन चंद ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है। उसका रामवती के यहां आना-जाना था। रामवती के बेटे नरेंद्र तथा उसके साले ओमप्रकाश ने उसे आसानी से लोन दिलाए जाने का झांसा दिया। आरोपियों ने उससे आधार कार्ड, पैन कार्ड व फोटो ले ली। इसके बाद उसे पता चला कि रामवती, नरेंद्र चीकू व ओम प्रकाश ने धोखाधड़ी करने की नीयत से फर्जी कागजात तैयार कर उसके नाम पर बैंक में फर्जी खाता खुलवाकर चेक बुक पासबुक और एटीएम कार्ड ले लिए हैं। आरोपी उसके खाते का दुरुपयोग कर रहे हैं। पीडि़त के मुताबिक आरोपियों ने लोन दिलाने की एवज में उससे 10 हजार रुपये ले लिए। लोन न मिलने पर जब उसने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की। पीडि़त के मुताबिक आरोपी भोले-भाले लोगों को बातों में फंसाकर धोखाधड़ी की घटना को अंजाम देते हैं।

नवरात्रि के नौ दिन कैसी हो तैयारी, जाने व्रत के नियम और व्रत के पकवान की रेसपी

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post