Monday, 2 December 2024

आज का समाचार 30 जनवरी 2024 : जेवर एयरपोर्ट के लिए रुस से आएगा रडार

Aaj ka Samachar | गुड मॉर्निंग! आपका दिन मंगलमय हो। आप स्वस्थ रहें, मस्त रहें। चेतना मंच के इस प्रात:कालीन…

आज का समाचार 30 जनवरी 2024 : जेवर एयरपोर्ट के लिए रुस से आएगा रडार

Aaj ka Samachar | गुड मॉर्निंग! आपका दिन मंगलमय हो। आप स्वस्थ रहें, मस्त रहें। चेतना मंच के इस प्रात:कालीन संस्करण में हम बात करेंगे नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत पूरे एनसीआर की प्रमुख खबरों की। आइए जानते हैं कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा के आज के ताजा समाचार…

Aaj ka Samachar | आज की 10 बड़ी खबर

1. नोएडा वालों को जल्द मिलेगी ठंड से राहत, जानें इस सप्ताह कैसा रहेगा मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी नोएडा वालों को जल्द ही ठंड से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। इस सप्ताह जहां हल्की बारिश की संभावना और उसके बाद मौसम में बदलाव की संभावना नजर आ रही है। यानि इस सप्ताह बारिश के बाद नोएडा वालों को ठंड से थोड़ा बहुत राहत मिलना शुरू हो जाएगी। पूरी खबर पढ़ें

2. जेवर एयरपोर्ट से उड़ान भराने के लिए तैयारी तेज, रूस से मंगाया जा रहा रडार

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के पास बन रहे जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jewar International Airport) से फ्लाइट उड़ाने के कार्यों को तेजी प्रदान की जा रही है। फ्लाइट के सफल संचालन के लिए रूस से रडार मंगाया जा रहा है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि रूस से रडार भारत के लिए रवाना हो जाएगा। पूरी खबर पढ़ें

3. महिला को ऑनलाइन होटल बुक करना पड़ गया भारी, लगा लाखों का चूना

उत्तर प्रदेश के नोएडा में गूगल पर सर्च किए गए नंबर से ऑनलाइन होटल बुक कराना एक महिला को भारी पड़ गया। महिला के लिए होटल में कमरों की बुकिंग तो नहीं हुई, उल्टे उसे 4 लाख 79 हजार रूपये की चपत लग गई। पीड़ित महिला ने नोएडा के थाना 113 में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पूरी खबर पढ़ें

4. Noida News : नोएडा के सीईओ डॉ. लोकेश एम का एनएमआरसी को लेकर बड़ा प्लॉन

अभी तक नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) की एक्वा मेट्रो का स्थानीय नामकरण नहीं हो पाया है। इसके लिए NMRC पिछले कई माह से आम जनता व संगठनों को नाम का चयन करने का आहवान कर चुका है। लेकिन अभी तक कोई माकूल नाम नहीं मिल पाया है। पूरी खबर पढ़ें

5. ग्यारह साल पहले हुआ था सबसे बड़ा मजदूर आंदोलन, फाइलों में हो गया दफन

उत्तर प्रदेश की औद्योगिक राजधानी के नाम से प्रसिद्ध यूपी के नोएडा Noida शहर का इतिहास 52 साल पुराना है। पिछले 52 सालों में नोएडा ने अनेक आंदोलन तथा उतार-चढाव देखे हैं। नोएडा शहर का इतिहास जब भी लिखा जाएगा तो 21 फरवरी 2013 को हुए सबसे बड़े मजदूर आंदोलन के बिना पूरा नहीं हो पाएगा। पूरी खबर पढ़ें

6. एमिटी के छात्र एकलव्य का हंगरी में बजा डंका, आइस रिंक स्केटिंग में जीता पदक

एमिटी इंटरनेशनल स्कूल (Amity International School) के छात्र ने एमिटी स्कूल और नोएडा का नाम हंगरी में रोशन किया है। एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के छात्र एकलव्य की इस उपलब्धि पर पूरा एमिटी स्कूल और नोएडा शहर गर्व कर रहा है। पूरी खबर पढ़ें

7. दिल्ली की वो 7 जगह, जहां शाम ढलने के बाद जाने के नाम से डरते हैं लोग

देश की राजधानी दिल्ली में घूमने के लिए अनेकों स्थान और ऐतिहासिक इमारतें, जहां पर लाकर लोग न केवल देश की विरासत से रूबरू होते हैं, बल्कि उन स्थानों के यादगार पलों को अपने कैमरे आदि में कैद भी करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिल्ली में कुछ ऐसे स्थान भी हैं, जहां पर सूरज ढलने के बाद लोग डरते हैं। पूरी खबर पढ़ें

8. ग्रेटर नोएडा में जुटा ब्राह्मण समाज, लगे ब्राह्मण एकता के नारे

रविवार को ग्रेटर नोएडा में एक अनूठा कार्यक्रम हुआ। ग्रेटर नोएडा के रॉयल हैबिटेट सेंटर में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के गणमान्य नागरिक एकजुट हुए। इस दौरान ऐसा लगा कि मानो ग्रेटर नोएडा की धरती पर पूरा ब्राह्मण समाज एकजुट हो गया हो। पूरी खबर पढ़ें

9. एनसीआर के साथ कर्ई शहरों से चुराई बाइक, गिरोह को भेजा जेल

ग्रेटर नोएडा । थाना कासना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 5 अंतरराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की चार बाइकें बरामद हुई है। चोरी की दो बाईकों पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी। पूरी खबर पढ़ें

10. लग्जरी कार में भरी थी हरियाणा में बनी रेड लेबल और ब्लैक लेबल शराब

आबकारी विभाग और थाना सेक्टर-63 पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन शराब तस्करों (Liquor Smugglers) को गिरफ्तार किया है इनके पास से तीन पेटी अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का की बरामद हुई है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त कार को भी चीज किया है। पूरी खबर पढ़ें

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post