Saturday, 30 November 2024

हर गांव, गली तथा मोहल्ले में वोट मांग रहे हैं राजेंद्र सिंह सोलंकी

Noida News : नोएडा (गौतमबुद्धनगर) लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रत्याशी राजेंद्र सिंह सोलंकी…

हर गांव, गली तथा मोहल्ले में वोट मांग रहे हैं राजेंद्र सिंह सोलंकी

Noida News : नोएडा (गौतमबुद्धनगर) लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रत्याशी राजेंद्र सिंह सोलंकी ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। श्री सोलंकी अपनी पार्टी के नेताओं को साथ लेकर नोएडा से खुर्जा तक हर गांव, गली तथा मोहल्ले में जाकर वोट मांग रहे हैं। इस दौरान बसपा प्रत्याशी क्षेत्र के संपूर्ण विकास का वायदा करके वोट मांगते हुए नजर आ रहे हैं।

Noida News

खुर्जा क्षेत्र में मांगे वोट

नोएडा सीट से बसपा प्रत्याशी राजेंद्र सिंह सोलंकी ने बुधवार को खुर्जा क्षेत्र के विभिन्न गांव का भ्रमण करके वोट मांगे। इस दौरान श्री सोलंकी खुर्जा विधानसभा क्षेत्र के गांव चाचरी, सिरियाल, नार मोहम्मदपुर, भुनंना, जाटान, नेकपुर, जवां, माचड, कलाखुरी, उदयपुर, छपना, डासौली, इब्राहिमपुर तथा गोठनी आदि गांव में वोट मांगते हुए नजर आए। उनके साथ बसपा के नेता तथा बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी थे।

दादरी में मांगे वोट

इससे पहले मंगलवार को बसपा प्रत्याशी राजेंद्र सिंह सोलंकी ने दादरी विधानसभा क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया था। इस दौरान श्री सोलंकी ने दादरी क्षेत्र के धूम मानिकपुर, आमका, दादरी नगर, बिसाहडा, राजतपुर, ढोकलपुरा, पियावली, रसूलपुर, ततारपुर, सिदीपुर, ऊंचा गांव तथा खंडेड़ा गांव में वोट मांगे थे। बसपा के प्रवक्ता ने बताया कि बृहस्पतिवार को बसपा प्रत्याशी राजेंद्र सोलंकी नोएडा विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण करके अपने लिए वोट देने की अपील करेंगे।

Noida News

बसपा द्वारा जारी किए गए प्रोग्राम के अनुसार बृहस्पतिवार को राजेंद्र सिंह सोलंकी नोएडा क्षेत्र के गांव गढ़ी (कोंडलीवाली) कोंडली, बादोली, झट्टा, मोहियापुर, गुलावली, मंगरोली, छपरौली, वाजिदपुर, नंगली, रोहिल्लापुर, शहापुर, सुल्तानपुर, गढ़ी शहापुर, असगरपुर, रायपुर, बरोला, छलेरा, सदरपुर, गिझोड, चौड़ा रघुनाथपुर तथा ममुरा गांव में जनसंपर्क करके वोट मांगेंगे।

Noida News

यूपी बोर्ड का रिजल्ट इस डेट को हो सकता है जारी, जानें क्या है नई अपडेट्स

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Related Post