Sunday, 1 December 2024

Greater Noida: मतगणना से पहले प्रत्याशियों की बैठक बुलाए प्रशासन: राजकुमार भाटी

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा। दादरी विधानसभा क्षेत्र(Dadri Assembly Constituency) से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार भाटी ने निर्वाचन से जुड़े…

Greater Noida: मतगणना से पहले प्रत्याशियों की बैठक बुलाए प्रशासन: राजकुमार भाटी

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा। दादरी विधानसभा क्षेत्र(Dadri Assembly Constituency) से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार भाटी ने निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों को पत्र लिखकर मतगणना से पूर्व सभी दलों के प्रत्याशियों की बैठक बुलाने को कहा है।
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार भाटी ने निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों को लिखे पत्र में कहा है कि उन्होंने एक-एक अधिकारी से कई कई बार निवेदन किया हैं कि मतगणना से पूर्व सभी प्रत्याशियों की मीटिंग बुलाकर उन्हें मतगणना की प्रक्रिया समझा दी जाय, किन्तु कहीं से कोई जवाब नहीं है। उन्होंने कहा कि मतगणना एक ही हॉल में कराई जाय। दो जगह मतगणना होने से उस पर नजर रखना मुश्किल होगा। चुनाव आयोग के नियमानुसार बैलेट पेपर की गिनती पहले होती है। इस नियम में कोई कोताही न बरती जाय और बैलेट की गिनती पूरी होने पर ही ईवीएम की गिनती शुरू की जाय। कम से कम पांच ईवीएम के वीवीपेट पेपर्स का मिलान ईवीएम से किया जाएगा। इन ईवीएम का चयन प्रत्याशियों की सहमति से किया जाय। आगामी पांच दिनों के लिए स्ट्रांग रूम की सुरक्षा और चाक चौबंद कर दी जाय।

Related Post