Wednesday, 27 November 2024

Recruitment 2021- कॉन्स्टेबल पदों की भर्ती प्रक्रिया होगी शुरू, आवेदन संबंधित पूर्ण जानकारी के लिए पढ़ें ये खबर

हिमाचल प्रदेश- हिमाचल प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल की भर्ती प्रक्रिया संबंधित विवरण जारी किया गया है। एचपी पुलिस विभाग के…

Recruitment 2021- कॉन्स्टेबल पदों की भर्ती प्रक्रिया होगी शुरू, आवेदन संबंधित पूर्ण जानकारी के लिए पढ़ें ये खबर

हिमाचल प्रदेश- हिमाचल प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल की भर्ती प्रक्रिया संबंधित विवरण जारी किया गया है। एचपी पुलिस विभाग के कॉन्स्टेबल पदों पर 1334 पदों पर भर्ती की जानी है, जिस पर महिला तथा पुलिस दोनों कांस्टेबलों की भर्ती की जाएगी। इन 1334 पदों में 311 पद महिला कॉन्स्टेबल के लिए है जबकि 932 पद पर पुरुष वर्ग की भर्ती की जानी है। जबकि बाकी बचे 91 पद ड्राइवर की पोस्ट के लिए निर्धारित है।

हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती विभाग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट hppolice.gov.in पर भर्ती संबंधित विवरण जारी कर दिए हैं। इन सभी पदों पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 1 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा। आवश्यक योग्यता एवं पात्रता रखने वाले उम्मीदवार 1 अक्टूबर से कॉन्स्टेबल पद की भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षिक योग्यता एवं पात्रता-
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 अथवा समकक्ष परीक्षा पास करना आवश्यक है। उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। इससे अधिक अथवा कम उम्र वाले युवा इसमें आवेदन नहीं कर सकते। रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट को आयु में छूट दी जा सकती है।

आवेदन संबंधित महत्वपूर्ण तिथि-
आवेदन शुरू होने की तिथि-1 अक्टूबर 2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि-31 अक्टूबर 2021
आवेदन की प्रक्रिया-
1 अक्टूबर से शुरू होने वाली आवेदन प्रक्रिया में इच्छुक उम्मीदवार एचपी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट hppolice.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन संबंधित संपूर्ण जानकारी इस वेबसाइट पर उपलब्ध है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से किया जा सकता है। उम्मीदवार अपनी सुविधानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया-
जारी किए गए पदों पर चयन प्रक्रिया कई वर्गों में विभाजित की गई है। पहले उम्मीदवार को लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। इसके बाद फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट(PET) व फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) पास करना होगा। जिसके बाद चयन की प्रक्रिया पूरी होगी।

Related Post