Wednesday, 27 November 2024

Delhi Girl Road Accident :”मेरा सिर शर्म से झुक गया है” राज्यपाल वी के सक्सेना ने बताया घटना को शर्मनाक

नये साल की रात कांझावाला – सुल्तानपुरी रोड पर युवती के साथ हुई घटना (Delhi Girl Road Accident) को शर्मनाक…

Delhi Girl Road Accident :”मेरा सिर शर्म से झुक गया है” राज्यपाल वी के सक्सेना ने बताया घटना को शर्मनाक

नये साल की रात कांझावाला – सुल्तानपुरी रोड पर युवती के साथ हुई घटना (Delhi Girl Road Accident) को शर्मनाक बताते हुए दिल्ली के राज्यपाल वी के सक्सेना ने ट्वीट करते हुए कहा कि उनका सिर शर्म से झुक गया है। उन्होंने यह भी बताया कि वे दिल्ली पुलिस के साथ मिल कर इस घटना की जाँच कर रहे हैं। उन्होंने पीड़ित परिवार की हर सम्भव मदद करने के लिए भी आश्वासन दिया है। साथ ही यह भी कहा कि हम सबको मिल कर एक जिम्मेदार समाज की रचना करनी होगी।

घर में एकलौती कमाने वाली थी मृतक युवती

मृतक युवती की माँ ने बताया कि उनकी बेटी घर में एकलौती कमाने वाली थी। वह इवेंट मैनेजमेंट का काम करती थी और 31 दिसंबर की शाम को 6 बजे घर से यह कह कर निकली थी वह पंजाबी बाग़ जा रही है। रात में 9 बजे जब उन्हें कॉल किया गया तो फ़ोन नहीं लगा इसके बाद 11 बजे फ़ोन करने पर भी माँ की बात नहीं हो पायी। सुबह एक फ़ोन के द्वारा उन्हें घटना (Delhi Girl Road Accident) की यह सूचना दी गयी कि उनकी बेटी का एक्सीडेंट हो गया है। वहाँ दो लड़कों को भी बंधक बना कर रखा गया था। उन्हें उनकी बेटी का चेहरा तक नहीं देखने दिया गया।

मीडिया से बात करते हुए डीसीपी हरेंद्र सिंह ने कहा कि पांच लोगों को घटना (Delhi Girl Road Accident) के मुख्य आरोपी के तौर पर गिरफ्तार किया गया है और इनकी पहचान गाड़ी के नंबर के आधार पर की गयी है।

 

कितनी वीभत्स थी यह घटना

पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शरीर का पिछला भाग और सिर बुरी तरह से घिस गया था क्योंकि युवती को काफ़ी दूर तक घसीटा गया था। घटना (Delhi Girl Road Accident) को अपनी आँखों से देखने वाले एक शख्स ने बताया कि आरोपियों ने उस युवती के शरीर को लगभग 1.5 घण्टे तक घसीटा। हालांकि पुलिस ने किसी भी तरह के रेप के आरोप से इंकार करते हुए इसे मात्र एक रोड एक्सीडेंट बताया है।

Delhi News : सड़क दुर्घटना में युवती की मौत पर पुलिस को डीसीडब्ल्यू का नोटिस

Related Post