Tuesday, 28 January 2025

BULANDSHAHAR MURDER: लहूलुहान पड़ी थी महिला बीडीसी की लाश

BULANDSHAHAR MURDER: बुलंदशहर जिले में अगौता इलाके के अकबरपुर रैना गांव में एक महिला बीडीसी (प्रखंड विकास समिति) सदस्य शुक्रवार…

BULANDSHAHAR MURDER: लहूलुहान पड़ी थी महिला बीडीसी की लाश

BULANDSHAHAR MURDER: बुलंदशहर जिले में अगौता इलाके के अकबरपुर रैना गांव में एक महिला बीडीसी (प्रखंड विकास समिति) सदस्य शुक्रवार सुबह लहूलुहान हालत में मृत पड़ी मिली। पुलिस के मुताबिक मृतका सतवीरी (62) के पति शादी समारोह में गए हुए थे और वह घर में अकेली थीं। वारदात की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे ।

BULANDSHAHAR MURDER

गांव के पूर्व प्रधान बृजवीर सिंह ने बताया कि रात करीब 12 बजे जब गजवीर सिंह किसी शादी कार्यक्रम से लौटकर आए तो उन्हें घर का दरवाजा बंद मिला और वह दीवार चढ़कर घर के अंदर पहुंचे तो उन्होंने पत्नी सतवीरी को मृत पाया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह छह बजे के करीब यह सूचना मिली कि अकबरपुर रैना गांव में करीब 62 साल की यह महिला घर में प्रथम तल पर मृत मिली और उनके सर पर कुछ चोटें पाई गई हैं। उनके अनुसार इस संबंध में परिवार से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही हैं

Ghaziabad City Forest: पार्किंग पर लूट

तीसरी आंख में कैद: चोर आपके इर्दगिर्द तो नहीं

Noida News : स्कार्पियो से स्टंट पड़ा भारी, अब जेल में गुजारेंगे रात

News uploaded from Noida

Related Post