Billions Rupees Bhat : भारत में किसी भी युवक युवती की शादी पर मामा द्वारा भार भरने की सदियों पुरानी परंपरा है। भगवान श्रीकृष्ण ने भी भात भरा था, लेकिन राजस्थान में पिछले दिनों संपन्न हुई तीन शादियों में भरे गए भात ने संभवत: अब तक के सारे रिकार्ड तोड़ दिये। यहां पर कई मामा ने भात भरने में अडानी अंबानी को भी पीछे छोड़ दिया।
Billions Rupees Bhat
यह तीनों शादियां न केवल राजस्थान बल्कि आसपास के राज्यों में भी बेहद चर्चा का विषय बनी हुई है। सोशल मीडिया पर कमेंट की बाढ़ आ गई है। इन तीनों शादी के पहले भात भरने की इस परंपरा को कुछ लोग जहां भाई बहन का अटूट प्रेम करार दे रहे हैं तो कुछ लोग मारवाडी संस्कृति में बहन और बेटी को मायके से मिलने वाला हक।
पहला मामला 8 मार्च 2023 का है। 8 मार्च को राजस्थान के नागौर जिले के धनापा गांव में यहां मेड़ता सिटी के पास बायड़ गांव के रहने वाले चार किसान भाई दीनाराम, मुन्नाराम, रामनिवास और रूपाराम अपनी बहन सरोज व खुद के परिवार के साथ सबसे छोटी बहन कमला के बेटे की शादी के मौके पर भात भरने पहुंचे थे।
भांजे सुभाष मुंडेल के भात में चारों मामा ने मिलकर सवा 2 करोड़ रुपए खर्च किए। चारों मामा जब थाली में एक करोड़ 21 लाख नकद, 84 तौला सोना और सवा किलो के चांदी के गहने लेकर पहुंचे तो वहां मौजूद हर आदमी देखता ही रह गया।
भांजी की शादी में 3.21 करोड़ रुपए का भात लेकर पहुंचे
15 मार्च को नागौर जिले के झाड़ेली गांव में घेवरी देवी और भंवरलाल पोटलिया की बेटी अनुष्का की शादी थी। अनुष्का के नाना बुरड़ी गांव निवासी भंवरलाल गरवा भात लेकर पहुंचे। तीनों किसान भाइयों ने अपनी भांजी की शादी में 3 करोड़ 21 लाख रुपए खर्च किए।
अपनी बहन घेवरी देवी को गांव-समाज के पंच-पटेलों के बीच 81 लाख रुपए के अलावा खेती के लिए साढ़े 16 बीघा जमीन, नागौर रिंग रोड पर करीब 30 लाख रुपए की कीमत का प्लॉट, 41 तोला सोना और 3 किलो चांदी के गहने दिए। इसके अलावा अनाज की बोरियों से भरी नई ट्रैक्टर-ट्रॉली और अपनी भांजी के लिए एक स्कूटी भी गिफ्ट की।
शादी में 8 करोड़ का भात
26 मार्च को नागौर के शिवपुरा गांव में ढींगसरा गांव निवासी 6 भाई अर्जुन राम मेहरिया, भागीरथ मेहरिया, उम्मेदाराम मेहरिया, हरिराम मेहरिया, मेहराम मेहरिया, प्रह्लाद मेहरिया इकलौती बहन भंवरी देवी के ससुराल 8 करोड़ रुपए का भात भरने पहुंचे।
उन्होंने अपने भांजे सुभाष गोदारा की शादी में 2.21 करोड़ रुपए कैश, 1 किलो सोना, 14 किलो चांदी, 100 बीघा जमीन और एक बीघा का प्लाॅट दिया। इसके अलावा एक ट्रैक्टर-ट्रॉली भर कर गेहूं व घी से भरा घड़ा दिया गया है। बहन के ससुराल वाले गांव के प्रत्येक परिवार को चांदी का सिक्का भी दिया गया।
Political : अजय राय ने अपने आशियाने पर लगाया ‘मेरा घर-राहुल गांधी का घर’ का बोर्ड
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।