Monday, 23 December 2024

Manish Kashyap : तमिलनाडु जेल में बंद मनीष को मिला सोनू सूद का समर्थन

तमिलनाडु में बिहारी प्रवासी मजदूरों के वीडियो को शेयर करने के मामले में गिरफ्तार हुए यूट्यूबर Manish Kashyap के समर्थन…

Manish Kashyap : तमिलनाडु जेल में बंद मनीष को मिला सोनू सूद का समर्थन

तमिलनाडु में बिहारी प्रवासी मजदूरों के वीडियो को शेयर करने के मामले में गिरफ्तार हुए यूट्यूबर Manish Kashyap के समर्थन में अब अभिनेता सोनू सूद ने ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि जितना वे मनीष को जानते हैं उसने हमेशा बिहार और देश हित के बारे में ही बात की है। लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वे न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा रखते हैं और समझते हैं कि जो भी होगा वह ठीक ही होगा। आपको बता दें की यूट्यूबर Manish Kashyap के ऊपर बिहार और तमिलनाडु में कुल पांच मुकदमे दर्ज किये गए हैं।

क्या लिखा सोनू सूद ने अपने ट्वीट में?

Manish Kashyap के बचाव में उतरे सोनू सूद ने एक ट्वीट के जरिये यह कहा कि, ” जितना भी मैं मनीष कश्यप को जानता हूँ उसने हमेशा बिहार के लोगों के भले के लिए ही आवाज़ उठाई है। हो सकता है उस से कुछ गलती भी हुई हो। पर यह बात मैं यक़ीन से कह सकता हूँ कि वो देशहित के लिये ही लड़ा है। न्याय और क़ानून से ऊपर हमारे देश में कुछ नहीं। जो भी होगा सही ही होगा।”

Manish Kashyap

लेकिन इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जम कर ट्रोल भी किया जा रहा है। कुछ यूजर्स ने लिखा है कि, ” अगर गाँधी और मुसलमानों को गालियां देने वाला मनीष आपको देशभक्त या देश हित करने वाला दिखता है, तो यह नये तरीके का देश हित हो सकता है। ” वहीं अन्य ने लिखा कि, ” आपने अपने ट्वीट में लिखा है कि ” जितना मैं जानता हूँ” इसका मतलब है कि अभी आप मनीष कश्यप के बारे में आप ज्यादा जानते ही नहीं हैं। ”

बिहार में ही किया था सरेंडर

मनीष की संपत्ति और घर की कुर्की करने के आदेश के बाद ही आरोपी मनीष के द्वारा बिहार के बेतिया में सरेंडर कर दिया था। इसके बाद उससे EOU ने रिमांड पर पूछताछ की और अब इसके बाद तमिलनाडु पुलिस उसे ट्रांसिट रिमांड पर पूछताछ के लिए तमिलनाडु ले कर गयी हुई है। Manish Kashyap ने अपने यूट्यूब चैनल सच तक पर ऐसे वीडियो अपलोड किये थे जिसमें बिहार के प्रवासी मजदूरों के साथ हिंसा को दर्शाया गया था। दोनों राज्यों के बीच वैमनस्य फैलाने के आरोप मनीष पर लगाए गए हैं।

Bihar News : नीतीश कुमार दिल्ली रवाना, विपक्षी नेताओं से कर सकते हैं मुलाकात

Related Post