Sunday, 1 December 2024

Bulandshahr News : अग्निवीर की तैयारी कर रहे युवक की अवैध संबंध के कारण हत्या।

  Bulandshahr News : बुलंदशहर के थाना जहांगीरपुर क्षेत्र में अग्निवीर भर्ती की तैयारी कर रहे एक 22 वर्षीय युवक…

Bulandshahr News : अग्निवीर की तैयारी कर रहे युवक की अवैध संबंध के कारण हत्या।

 

Bulandshahr News : बुलंदशहर के थाना जहांगीरपुर क्षेत्र में अग्निवीर भर्ती की तैयारी कर रहे एक 22 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि अवैध संबंधों के चलते युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

Bulandshahr News :

 

बंद पड़ी चीनी मिल में मिला शव

बुलंदशहर के जहांगीरपुर थाना क्षेत्र के गांव भुन्ना जाटान में जट्टारी रोड स्थित बंद पड़ी चीनी मिल में एक 22 वर्षीय युवक नरेश पुत्र रणवीर सिंह का शव बरामद हुआ था। युवक की गोली मारकर हत्या की गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की। सूचना मिलने पर युवक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। ग्रामीण और परिजनों ने थाने पहुंचकर आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग की थी। मृतक के भाई सोनू ने बताया कि मृतक नरेश सेना में भर्ती के लिए अग्निवीर बनने की तैयारी कर रहा था।

 

अवैध संबंधों के कारण हुई हत्या

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि मृतक नरेश जिस व्यक्ति के खेत पर काम करता था उसी के द्वारा उसकी हत्या कर दी गई है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर और आसपास के लोगों से पूछताछ की, अभियुक्त को भी हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो जांच में सामने आया कि मृतक नरेश के अवैध संबंध खेत मालिक की पत्नी से थे इसी वजह से घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस के मुताबिक थाना जहांगीरपुर में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। अभियुक्त को हिरासत में लेकर पुलिस साक्ष्य इकट्ठे कर मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।

Noida News: सोशल मीडिया पर दलित समाज को लेकर टिप्पणी करना पड़ महंगा, पुलिस ने भेजा जेल

 

Related Post