Bulandshahar: बुलंदशहर में ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। एक ही तरीके से युवक द्वारा ठगने की एक हफ्ते में दूसरी घटना सामने आई है। बुलंदशहर के एक बुजुर्ग को अपनी बातों में बहला-फुसलाकर उसके साथ ठगी की गई है।
रिटायर्ड सिपाही से की गई ठगी
बुलंदशहर के यमुनापुरम इलाके में रहने वाले रिटायर्ड सिपाही सुरेंद्र गोस्वामी अपने घर से निकले थे। पैदल ही घर का कुछ सामान लेने बाजार की ओर जा रहे थे। रिटायर्ड सिपाही के साथ ठगो ने ठगी की वारदात को अंजाम दे दिया। दरअसल इस व्यक्ति के पास ठग पहुंच कर कहते हैं कि शहर में अपराध की वारदात बढ़ रही है और वे यहां किसी घटना के खुलासे के लिए आए हैं। सादा वर्दी में अधिकारी किसी घटना के खुलासे के लिए यहां तैनात हैं। बुजुर्ग व्यक्ति से उसकी अंगूठी और चैन उतार कर एक लिफाफे में रखकर सुरक्षा से रखने के लिए कहा गया जिसके बाद बुजुर्ग को एक लिफाफा भी दिया गया। बुजुर्ग ने अपनी चेन और अंगूठी उतार कर लिफाफे में रखी जिसके बाद बातों में उलझा कर उसकी चेन और अंगूठी को ठगों नी लूट लिया।
Bulandshahar: सदमे से बिगड़ी तबीयत
जब बुजुर्ग ने कुछ देर बाद लिफाफा चेक किया तो पता चला कि लिफाफा बदल दिया गया है और खाली है। जैसे ही बुजुर्ग को एहसास हुआ तो वह अपने घर पहुंचे जिसके बाद थाने में पहुंचकर मामले की शिकायत दी। बुजुर्ग के स्वास्थ्य पर भी इसका गहरा असर पड़ा है।
पहले भी हुई थी एक वारदात
ठगी की वारदात बुलंदशहर में बढ़ती जा रही है। इसी तरीके से एक और वारदात को अंजाम दिया गया था जिसकी जानकारी हमने आपको पिछली खबर में दी थी। उस वारदात में भी ठगों ने कहा था कि वह सादा वर्दी में अधिकारी किसी मामले के खुलासे के लिए यहां तैनात है। चैन और अंगूठी को संभाल कर रखने के लिए कहा गया था। बाद में चेन अंगूठी और अन्य सामान को बहला-फुसलाकर बातों में मिला कर लूट लिया गया। ठगों का यह तरीका बढ़ता जा रहा है। कुछ ही दिनों में दूसरी वारदात सामने आई है। शहर वासियों को ठगों के तरीके से सावधान रहना चाहिए।