INTERNATIONAL: रूस का बीबीसी पर सूचना युद्व छेड़ने का आरोप

Capture12 4
INTERNATIONAL
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:44 AM
bookmark
INTERNATIONAL: मॉस्को। रूस ने बीबीसी पर उसके विरूद्ध स्वतंत्र नीति अपना रहे अन्य वैश्विक केंद्रों के विरूद्ध विभिन्न मोर्चों पर ‘सूचना युद्ध छेड़ने’ का आरोप लगाया है।

INTERNATIONAL

कुछ दिनों पहले ही इस ब्रिटिश प्रसारक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादास्पद सीरीज जारी की थी। रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जाखारोवा ने शुक्रवार को बीबीसी के विवादास्पद वृत्तचित्र के बारे में पूछे जाने पर यह टिप्पणी की। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, हमारे भारतीय मित्र पहले ही इस स्थिति पर टिप्पणी कर चुके हैं। मैं आपका ध्यान इस तथ्य की ओर आकृष्ट करना चाहूंगी कि बीबीसी द्वारा न केवल रूस बल्कि स्वतंत्र नीति अपना रहे अन्य वैश्विक केंद्रों के विरूद्ध भी सूचना युद्ध छेड़ने का यह एक और सबूत है।

COURT NEWS: अदालत ने सीआईसी का आदेश खारिज किया

News uploaded from Noida
अगली खबर पढ़ें

HOCKEY: भारतीय पुरूष हॉकी टीम के कोच रीड ने दिया इस्तीफा

10 75 1675080836 540873 khaskhabar
HOCKEY
locationभारत
userचेतना मंच
calendar31 Jan 2023 12:23 AM
bookmark
HOCKEY: नई दिल्ली। विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय पुरूष हॉकी टीम के मुख्य कोच ग्राहम रीड और सहयोगी स्टाफ के दो अन्य सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया है जिसे हॉकी इंडिया ने स्वीकार कर लिया ।

HOCKEY

रीड को अप्रैल 2019 में भारतीय टीम का कोच नियुक्त किया गया था। उनके कोच रहते तोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम ओडिशा में हुए विश्व कप में क्वार्टर फाइनल में जगह नहीं बना सकी और नौवें स्थान पर रही । ऑस्ट्रेलिया के 58 साल के रीड के अलावा विश्लेषण कोच ग्रेग क्लार्क और वैज्ञानिक सलाहकार मिशेल डेविड पेम्बरटन ने भी त्यागपत्र दे दिया है । हॉकी इंडिया द्वारा जारी बयान के अनुसार रीड ने हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की को विश्व कप खत्म होने के एक दिन बाद इस्तीफा सौंपा । टिर्की और हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह ने टीम के प्रदर्शन पर चर्चा के लिये रीड और अन्य सहयोगी स्टाफ से मुलाकात की थी । रीड के अलावा क्लार्क और डेविड ने भी सोमवार को सुबह इस्तीफे दे दिया । तीनों अगले महीने नोटिस पीरियड में रहेंगे । रीड ने कहा, अब मेरे लिये अलग होने और नये प्रबंधन को कमान सौंपने का समय है । इस टीम और हॉकी इंडिया के साथ काम करने में बहुत मजा आया । इस शानदार सफर के हर पल का मैने आनंद लिया । टीम को भविष्य के लिये शुभकामनायें । भारतीय टीम के साथ रीड का कार्यकाल पेरिस ओलंपिक (2024) तक का था। रीड और उनकी टीम के साथ भारत ने 41 साल बाद ओलंपिक कांस्य पदक जीता था । इसके अलावा टीम ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में रजत और एफआईएच प्रो लीग 2021 . 22 सत्र में तीसरा स्थान हासिल किया। रीड के कोच रहते भारतीय टीम ने 2019 में एफआईएच विश्व सीरिज फाइनल्स जीता था । इसके बाद भुवनेश्वर में ओलंपिक क्वालीफायर जीतकर तोक्यो खेलों के लिये क्वालीफाई किया । रीड समेत तीनों के इस्तीफे स्वीकार करते हुए हॉकी इंडिया अध्यक्ष टिर्की ने कहा, हम रीड और उनकी टीम का भारत सदैव ऋणी रहेगा जिन्होंने हमें अच्छे नतीजे दिये। खासकर ओलंपिक खेल में। हर यात्रा में नये पड़ाव आते हैं और अब हमें भी टीम के लिये नयी सोच के साथ आगे बढना होगा । मेजबान भारत ने विश्व रैंकिंग में पांचवें स्थान पर रहते हुए टूर्नामेंट की शुरुआत की, लेकिन क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहा। टीम को क्रॉस-ओवर मैच में शूट-आउट में निचली रैंकिंग की टीम न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा। हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली टीम ने इसके बाद वर्गीकरण मैचों में जापान को 8-0 और दक्षिण अफ्रीका को 5-2 से हराकर अर्जेंटीना के साथ संयुक्त नौवें स्थान हासिल किया।

Dholpur News: मुठभेड़ में पुलिस की गोली से 1.20 लाख का इनामी डकैत घायल, दबोचा

News uploaded from Noida
अगली खबर पढ़ें

Hindenburg : एक रिपोर्ट से सातवें पायदान पर आया Adani Group

IMG 20230130 164903 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Jan 2023 10:33 PM
bookmark
Hindenburg के द्वारा Adani Group पर धोखाधड़ी एवं हेरफेर का जवाब देते हुए 29 जनवरी को अडानी समूह ने 413 पन्नों एवं सम्बद्ध दस्तावेजों को प्रस्तुत किया है। समूह ने अमेरिकी ग्रुप के गुप्त रूप से कार्य करने की पद्धति एवं भारतीय नियामक ढांचे को नज़रअंदाज़ करने पर भी सवाल खड़े किये हैं। इस समूह ने अपने जवाब में यह तथ्य भी शामिल किया कि रिसर्च रिपोर्ट किसी एक विशिष्ट कम्पनी नहीं बल्कि पूरे भारत की स्वतंत्रता, यहां के संस्थान एवं उनके आगे बढ़ने की गुणवत्ता के खिलाफ एक सोची समझी साजिश है।

क्या जवाब दिया Adani Group ने Hindenburg की रिपोर्ट पर?

जवाब देते हुए समूह ने कहा कि इस रिपोर्ट का एक मात्र उद्देश्य उनकी कंपनी के शेयर धारकों एवं निवेशकों की बड़ी संख्या को नुकसान पहुंचाना तथा शार्ट सेलिंग के जरिये खुद के समूह का मोटा मुनाफा कमाना है। अडानी समूह ने अपने जवाब में यह भी कहा कि Hindenburg की रिपोर्ट में जिन 88 बिंदुओं पर जानकारी मांगी गयी है उनमें से 68 बिंदुओं की जानकारी पहले से ही उपलब्ध है। 413 पन्नों के इस जवाब में Adani Group ने इस अमेरिकी संस्था की छुपी हुई मंशा तथा झूठी धारणा को भी व्यक्त किया है और इसका एक मात्र कारण अमेरिकी ग्रुप को वित्तीय लाभ की प्राप्ति बताया है।  

Hindenburg की रिपोर्ट से चौथे स्थान से फिसला Adani Group

अमेरिकी रिसर्च कंपनी Hindenburg के द्वारा समूह पर शेयर के हेरफेर तथा कई शेल कंपनियों को चलाने का आरोप लगने के बाद Adani Group के नेतृत्व में कार्य करने वाली कंपनियों के शेयर्स में भारी गिरावट आयी है। फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स में चौथे स्थान पर मौजूद Adani Group अब खिसक कर सातवें स्थान पर पहुँच चुका है। फिलहाल यह मामला जल्दी सुलझता हुआ नहीं दिख रहा है क्योंकि Hindenburg ने आने वाले दिनों में Adani Group की कमियों को उजागर करने की बात की है वहीं Adani Group ने भी इसके जवाब में अमेरिकी समूह के खिलाफ लीगल एक्शन लेने का मुद्दा उठाया है।

Adani Group : अडाणी पर हिंडनबर्ग का हमला, धोखाधड़ी को राष्ट्रवाद से ढंका नहीं जा सकता