Saturday, 18 May 2024

Jawan Movie Review: शाहरुख खान की ‘जवान’ ने जीता दिल, सोशल मुद्दों पर रोशनी डालती फिल्म साबित हुई ब्लॉकबस्टर

Jawan Movie Review | चेतना मंच | सुप्रिया श्रीवास्तव | 7 सितंबर 2023 | Bollywood News Jawan Movie Review: बॉलीवुड…

Jawan Movie Review: शाहरुख खान की ‘जवान’ ने जीता दिल, सोशल मुद्दों पर रोशनी डालती फिल्म साबित हुई ब्लॉकबस्टर
Jawan Movie Review | चेतना मंच | सुप्रिया श्रीवास्तव | 7 सितंबर 2023 | Bollywood News

Jawan Movie Review: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की बहुचर्चित फिल्म ‘जवान’ आज सिनेमाघर में रिलीज हो गई है। इस फिल्म पर दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस देखने को मिल रहा है। एक तरफ सिनेमाघरों में दर्शन स्क्रीन पर शाहरुख खान को देखकर नाच रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर भी हर तरफ बस ‘जवान’ (Jawan) फिल्म के ही चर्चे छाए हुए हैं।

‘जवान’ फिल्म की जबरदस्त शुरुआत-

शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ ने आज जबरदस्त ओपनिंग की है। एडवांस बुकिंग में ही फिल्म ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे ऐसे में ये उम्मीद जताई जा रही है कि पहले ही दिन फिल्म वर्ल्डवाइड 100 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है। अकेले भारत में ही फिल्म के 70 से 75 करोड़ की ओपनिंग की उम्मीद जताई जा रही है।

कई अहम मुद्दों को उठाती फ़िल्म ने जीता दिल –

फिल्म जवान को लेकर जो सोशल मीडिया अपडेट सामने आए हैं, उसके मुताबिक ये फिल्म न सिर्फ एक्शन से भरपूर है बल्कि फिल्म में समाज से जुड़े कई अहम मुद्दे भी उठाए गए हैं। जैसे किसान आत्महत्या, देश के मेडिकल सेक्टर की कंडीशन जैसे कई विभिन्न मुद्दों पर फिल्म के माध्यम से प्रकाश डाला गया है।

फिल्म में शाहरुख खान का डबल रोल है। वही विजय सेतुपति एवं नयनतारा के किरदार भी काफी महत्वपूर्ण है। दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone in Jawan) का फिल्म में 20 मिनट का रोल है और इस 20 मिनट में ही दीपिका ने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी है। वहीं संजय दत्त (Sanjay Dutt in Jawan) का कैमियो भी दर्शकों को बेहद पसंद आया।

Jawan Movie Review:

‘जवान’ फिल्म की कहानी स्पेशल टॉक्स फोर्स के जवान विक्रम राठौर (Shahrukh Khan) की कहानी है। विक्रम राठौर मुंबई की एक मेट्रो ट्रेन को हाईजैक कर सरकार से अपनी मांगे पूरी करवाता है जिसमें उसके साथ 6 लड़कियां भी मिली हुई है। विक्रम राठौर की काली गायकवाड से पुरानी दुश्मनी है। काली एक बड़ा बिजनेसमैन है जो सेना के जवानों को आर्म्स सप्लाई करता है। फिल्म में विक्रम राठौर का एक बेटा भी है जिसका नाम है आजाद। विक्रम राठौर और आजाद दोनों का किरदार शाहरुख खान ने निभाया है। विक्रम राठौड़ और काली गायकवाड के बीच दुश्मनी क्यों है यह एक इंट्रेस्टिंग कहानी है जिसके लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी।

फिल्म ‘जवान’ का फर्स्ट हाफ ट्विस्ट और टर्न्स से भरा हुआ है। दर्शक बिना बोर हुए हर सेकंड बस इसी इंतजार में उत्सुक रहेंगे कि फिल्म में आगे क्या होने वाला है। इस फिल्म में सिर्फ एक ही कहानी नहीं है बल्कि छोटी-छोटी कई कहानियां जुड़ी हुई है।

एटली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जवान ‘ एंटरटेनमेंट से भरपूर है। अगर आप इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं, तो बिना झिझक पूरे उत्साह के साथ फिल्म देखने जा सकते हैं।

Fukrey 3 Trailer: जबरदस्त ट्रेलर में दिखा ‘ फुकरे पलटन’ का मजेदार अंदाज, 10 साल पुरानी यादें कर रहा ताजा

Related Post