Friday, 17 May 2024

इस दिन रिलीज होगी पंकज त्रिपाठी की ‘Main Atal Hoon’, पूर्व प्रधानमंत्री के किरदार में ढलने के लिए 60 दिनों तक..

Main Atal Hoon Release Date : हिंदी सिनेमा में बायोपिक के बाजीगर का किताब अपने नाम करने वाले जाने-माने निर्माता…

इस दिन रिलीज होगी पंकज त्रिपाठी की ‘Main Atal Hoon’, पूर्व प्रधानमंत्री के किरदार में ढलने के लिए 60 दिनों तक..

Main Atal Hoon Release Date : हिंदी सिनेमा में बायोपिक के बाजीगर का किताब अपने नाम करने वाले जाने-माने निर्माता विनोद भानुशाली की अगली बायोपिक फिल्म ‘मैं अटल हूं’ की रिलीज डेट सामने आ गई है। ये फिल्म भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जीवन पर आधारित है। फिल्म में अटल बिहारी जी का किरदार निभाया है, मशहूर फिल्म अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने।

इस दिन रिलीज होगी ‘Main Atal Hoon’ –

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की बायोपिक ‘मैं अटल हूं’ 19 जनवरी 2024 को रिलीज होगी। इस फिल्म को बनाने में फिल्म निर्माता विनोद भानुशाली ने काफी मेहनत की है, वहीं अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के किरदार में ढलने के लिए खूब स्ट्रगल किया।

किरदार में जान डालने के लिए अभिनेता सिर्फ खिचड़ी खाई :

एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने फिल्म ‘मैं अटल हूं’ (Main Atal Hoon) की शूटिंग से जुड़े एक्सपीरियंस शेयर किए थे। इसी दौरान अभिनेता ने बताया था कि फिल्म की शूटिंग के दौरान पूरे 60 दिनों तक उन्होंने सिर्फ अपने हाथ की बनी हुई खिचड़ी ही खाई थी। जब अभिनेता से सवाल किया गया कि उन्होंने किसी रेस्टोरेंट से खाना क्यों नहीं मंगवाया इसके जवाब में उन्होंने कहा “आप कभी नहीं जानते कि दूसरे इसे कैसे बनाएंगे. मैंने इसमें कोई तेल या मसाला नहीं डाला. मैं बस साधारण दाल, चावल और लोकल सब्जियों का इस्तेमाल करता हूं, जो अवेलेबल है”।

दूसरी बायोपिक से धमाल करने को तैयार विनोद भानुशाली:

‘मैं अटल हूं’ फिल्म निर्माता विनोद भानूशाली की दूसरी बायोपिक है। इससे पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इनकी पहली बायोपिक ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ रिलीज हुई थी। ये फिल्म राजस्थान के वकील पी सोलंकी के जीवन पर आधारित थी, जिन्होंने आशाराम बापू के खिलाफ केस लड़ा था और उन्हें सजा दिलवाई थी। फिल्म में मनोज बाजपेई ने मुख्य भूमिका निभाई थी। ये फिल्म इस साल की फिल्म फेयर ओटीटी पुरस्कार में सबसे अधिक पुरस्कार जीतने वाली फिल्म बनी थी। अब देखने वाली बात होगी कि उनकी अगली बायोपिक फिल्म जो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जीवन पर आधारित है, दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ने में कितनी सफल होती है।

‘एनिमल’ के प्रमोशन कार्यक्रम में पहुंचे Mahesh Babu, आउट ऑफ कंट्रोल हुए फैंस का वीडियो हुआ वायरल

Related Post