Saturday, 18 May 2024

Mukesh Rishi Birthday Special- च्यवनप्राश के एड से लेकर बुल्ला के नाम से मशहूर होने तक बेहद खास है इस अभिनेता का फिल्मी सफर

Mukesh Rishi Birthday Special- बॉलीवुड में ऐसे बहुत से खलनायक हुए जिनकी खलनायकी का आज भी कोई जवाब नहीं है।…

Mukesh Rishi Birthday Special- च्यवनप्राश के एड से लेकर बुल्ला के नाम से मशहूर होने तक बेहद खास है इस अभिनेता का फिल्मी सफर

Mukesh Rishi Birthday Special- बॉलीवुड में ऐसे बहुत से खलनायक हुए जिनकी खलनायकी का आज भी कोई जवाब नहीं है। इसी में एक नाम मुकेश ऋषि के भी है। मुकेश ऋषि को बॉलीवुड के सबसे खतरनाक खलनायकों में गिना जाता है। इनका आज जन्मदिन है। आइये इस मौके पर जानते हैं इनसे जुड़ी कुछ खास बातें।

क्रिकेट में थी इन्हें काफी रुचि-

मुकेश ऋषि जिन्हें आज बॉलीवुड के सबसे दमदार विलेन के रूप में जाना जाता है, उनका जन्म 19 अप्रैल 1956 में जम्मू के कठुआ जिले में हुआ था। मुकेश का अपना एक फैमिली बिजनेस था लेकिन इनका मन तो हीरो बनने में लगा था। इसीलिए ये फैमिली बिजनेस को छोड़कर फिल्मी दुनिया की तरफ चले गए। शुरुआत में इन्होंने जम्मू के ही एक स्कूल से अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की। इनको क्रिकेट खेलने में भी काफी रुचि थी और ये क्रिकेट खेलते भी बहुत अच्छा थे। फिर जब ये कॉलेज में आए तब इन्होंने फिल्मों की तरफ रुख कर लिया।

च्वनप्राश के एड से शुरू किया करियर-

मुकेश की पर्सनालिटी के तो क्या ही कहने हैं। पहले भी इनकी पर्सनालिटी काफी अट्रैक्टिव थी इसीलिए हर कोई इन्हें फिल्मों में हाथ आजमाने के लिए कहा करता था। जब इनकी कॉलेज की पढ़ाई पूरी हुई, उसके बाद ये मुंबई आ गए और फैमिली बिजनेस में भाई और पिता का हाथ बंटाने लगे। उनका इसमें मन तो लगा नहीं इसीलिए उन्होंने फिल्मों में जाने के बारे में फैसला किया। सबसे पहले उन्होंने थम्सअप और च्वनप्राश के एड्स में काम किया। इसके बाद मुकेश ने टीवी सीरियल ‘The sword of Tipu Sultan’ में सादिक नाम का किरदार निभाया।

Mukesh Rishi Birthday Special-

फैमिली बिजनेस छोड़ बन गए विलेन-

बस इसके बाद इनका करियर थोड़ा लाइन पे आया। फिर इन्हें घायल और हमला जैसी फिल्मों में काम करने का मौका मिला। इसके बाद 1993 में फ़िल्म ‘गर्दिश’ में इन्होंने काम किया। हमेशा से ही मुकेश फिल्मों में विलेन बनना चाहते थे और उन्होंने अपने इस सपने को पूरा भी किया। 1998 में एक फ़िल्म आई थी ‘गुंडा’। इस फ़िल्म में इनका एक डायलॉग काफी पॉपुलर हुआ था और इसी के बाद से इन्हें बुल्ला के नाम से जाना जाने लगा। इसमें इन्होंने बोला था, ‘मेरा नाम है बुल्ला में रखता हूँ खुल्ला’। हालांकि अब मुकेश फिल्मों से काफी दूर हैं। बॉलीवुड के अलावा मुकेश ने , मलयालम, कन्नडा, भोजपुरी और पंजाबी फिल्मों में भी अभिनय किया है।

Jeetendra Birthday Special- जब मौत के मुंह से बाल बाल बचे थे जितेंद्र, हवाई जहाज हो गया था क्रैश

Related Post