Tuesday, 5 November 2024

Business News : मानसून के कारण जून में घटी डीजल बिक्री

नयी दिल्ली। मानसून के आते ही कृषि क्षेत्र में मांग घटने और वाहनों की आवाजाही कम होने से जून में…

Business News : मानसून के कारण जून में घटी डीजल बिक्री

नयी दिल्ली। मानसून के आते ही कृषि क्षेत्र में मांग घटने और वाहनों की आवाजाही कम होने से जून में डीजल की बिक्री घटी है। जून में डीजल की खपत सालाना आधार पर 3.7 प्रतिशत घटकर 71 लाख टन रही। गौरतलब है कि देश में डीजल सर्वाधिक खपत वाला ईंधन है। कुल मांग में इसकी 20 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

Business News

Noida Latest News Live : जैविक खेती ने बनाया मालामाल, अब किसानी के लिए खरीद रहे हेलीकॉप्टर

मई में डीजल की बिक्री हुई 70.9 लाख टन

इससे पहले अप्रैल और मई में डीजल की खपत क्रमश: 6.7 प्रतिशत और 9.3 प्रतिशत बढ़ गई थी, क्योंकि इस दौरान कृषि मांग बढ़ गई थी और गर्मी से बचने के लिए कारों में एयर कंडीशनिंग का सहारा लिया। मासिक आधार पर डीजल की खपत लगभग स्थिर रही। मई में डीजल की बिक्री 70.9 लाख टन थी।

Business News

ग्रेटर नोएडा के IBI कॉलेज में जुटे HR के अनेक दिग्गज, डाबर, ओरकल व जी मीडिया भी शामिल

छह प्रतिशत बढ़ी एटीएफ की मांग

जून में पेट्रोल की बिक्री सालाना आधार पर 3.4 प्रतिशत बढ़कर 29 लाख टन हो गई। आंकड़ों के मुताबिक मासिक आधार पर इसकी बिक्री स्थिर रही। जून में विमान ईंधन (एटीएफ) की मांग सालाना आधार पर छह प्रतिशत बढ़कर 5,87,300 टन हो गई।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

#businessnews #petrol #diesel

Related Post