Copper Prices की तेजी के पीछे ये चार बड़े कारण हैं, जानकर रह जाएंगे हैरान

सोने और चांदी के बाद निवेशकों की नजर अब कॉपर पर टिक गई है। पिछले एक साल में कॉपर ने भी तेज रिटर्न दिखाए हैं। शेयर बाजार की सुस्ती के बीच यह कमोडिटी चर्चा में है। हालांकि, रिटेल निवेशकों के लिए सीधे और सुरक्षित विकल्प अभी सीमित हैं।

Copper Price
Copper Price Today
locationभारत
userअसमीना
calendar11 Jan 2026 09:52 AM
bookmark

सोने और चांदी की रौनक के बीच अब निवेशकों की नजर कॉपर (तांबा) पर टिक गई है। पिछले एक साल में गोल्ड और सिल्वर ने रिकॉर्ड रिटर्न दिए हैं। शेयर बाजार की सुस्ती के दौरान निवेशकों का रुझान कमोडिटी में निवेश की ओर बढ़ा है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या कॉपर अगला बड़ा दांव बन सकता है और क्या इसमें रिटेल निवेशक भी शामिल हो सकते हैं।

गोल्ड-सिल्वर की रैली के बाद कॉपर की चर्चा

पिछले कुछ महीनों में गोल्ड और सिल्वर की तेज उछाल ने निवेशकों का ध्यान खींचा। ETF और म्यूचुअल फंड के जरिए इन धातुओं में निवेश में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई। अब निवेशक अगली संभावित कमोडिटी की तलाश कर रहे हैं और इसी वजह से कॉपर चर्चा में आया है।

रिकॉर्ड स्तर पर कॉपर की कीमतें

लंदन मेटल एक्सचेंज (LME) के आंकड़ों के अनुसार, कॉपर मार्च 2022 के बाद अपने सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है। अमेरिका के COMEX एक्सचेंज पर 6 जनवरी 2026 को कॉपर ने $6.069 प्रति पाउंड का नया रिकॉर्ड बनाया। पिछले एक साल में इसकी कीमत लगभग 60% बढ़ी है। भारत में भी कॉपर फ्यूचर्स ने पिछले साल लगभग 36% की तेजी दिखाई है।

तेजी के पीछे के कारण

विशेषज्ञों के मुताबिक, कॉपर की कीमतों में तेजी के कई कारण हैं। जैसे- EV सेक्टर का विस्तार, डेटा सेंटर और इंफ्रास्ट्रक्चर में बढ़ती मांग, डिफेंस सेक्टर में मजबूत जरूरत, कॉपर की सीमित सप्लाई । VT Markets के ग्लोबल स्ट्रैटेजी ऑपरेशंस लीड रॉस मैक्सवेल का कहना है कि “कॉपर की तेजी यह दिखाती है कि फिजिकल सप्लाई सीमित है जबकि इलेक्ट्रिफिकेशन से जुड़ी मांग लगातार बढ़ रही है। कमजोर डॉलर और नरम ब्याज दरों की उम्मीदों ने भी निवेशकों की रिस्क लेने की क्षमता बढ़ाई है।

रिटेल निवेशक कॉपर में कैसे निवेश कर सकते हैं?

भारत में फिलहाल कॉपर ETF या म्यूचुअल फंड उपलब्ध नहीं हैं। फिजिकल कॉपर बार या कॉइन में निवेश का कोई संगठित विकल्प भी नहीं है। रिटेल निवेशकों के लिए एकमात्र रास्ता कॉपर फ्यूचर्स हैं। यह ट्रेडिंग MCX पर होती है लेकिन ध्यान रहे फ्यूचर्स में एक्सपोजर बहुत बड़ा होता है। एक कॉन्ट्रैक्ट में 2.5 टन कॉपर शामिल होता है। मार्जिन देकर निवेश किया जा सकता है लेकिन कीमतों में उतार-चढ़ाव के कारण नुकसान भी तेज हो सकता है। इसलिए इसे केवल उन्हीं निवेशकों के लिए सुझाया जाता है जिन्हें कमोडिटी मार्केट और रिस्क मैनेजमेंट की अच्छी समझ हो।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

मुकेश अंबानी का अगला मास्टरस्ट्रोक! रिलायंस जियो IPO से मचेगा तहलका

रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म्स का IPO जल्द ही शेयर बाजार में दस्तक दे सकता है। मुकेश अंबानी ने AGM में जून 2026 तक लिस्टिंग के संकेत दिए हैं। बताया जा रहा है कि यह भारत का अब तक का सबसे बड़ा IPO हो सकता है। ग्रे मार्केट में अभी से जियो IPO को लेकर जबरदस्त हलचल देखी जा रही है।

Ambani
जल्द आएगा अंबानी कंपनी का आईपीओ
locationभारत
userअसमीना
calendar11 Jan 2026 11:46 AM
bookmark

भारत के शेयर बाजार में एक बार फिर बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है। मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म्स जल्द ही अपना इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की तैयारी में है। अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहा तो जून 2026 तक जियो शेयर बाजार में लिस्ट हो सकती है। खास बात यह है कि यह IPO न सिर्फ रिलायंस ग्रुप के लिए बल्कि पूरे भारतीय प्राइमरी मार्केट के लिए ऐतिहासिक साबित हो सकता है।

जोरों पर जियो IPO की तैयारियां

रिलायंस इंडस्ट्रीज की AGM में खुद चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इस बात की पुष्टि की थी कि जियो IPO की तैयारियां जोरों पर हैं। कंपनी का लक्ष्य कैलेंडर ईयर 2026 की पहली छमाही में लिस्टिंग का है बशर्ते सभी जरूरी रेगुलेटरी मंजूरियां समय पर मिल जाएं। निवेश बैंकों के अनुमान के मुताबिक, रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म्स का वैल्यूएशन 130 अरब डॉलर से लेकर 170 अरब डॉलर तक हो सकता है।

बनेगा भारत सबसे बड़ा IPO!

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस जियो IPO के जरिए अपनी करीब 2.5% हिस्सेदारी बेच सकती है। इस हिस्सेदारी बिक्री से लगभग 4 अरब डॉलर जुटाए जाने की उम्मीद है। अगर ऐसा होता है तो यह भारत का अब तक का सबसे बड़ा IPO होगा। इससे पहले 2024 में हुंडई मोटर इंडिया का 3.3 अरब डॉलर का IPO सबसे बड़ा माना गया था जिसे जियो आसानी से पीछे छोड़ सकता है।

निवेशकों के बीच उत्साह

दिलचस्प बात यह है कि जियो IPO को लेकर निवेशकों के बीच उत्साह अभी से दिखने लगा है। बिगुल के मुताबिक, रिलायंस जियो IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) इस समय करीब 93 रुपये प्रति शेयर चल रहा है। यानी DRHP दाखिल होने से पहले ही इसके शेयर ग्रे मार्केट में खरीदे-बेचे जा रहे हैं जो मजबूत डिमांड का संकेत माना जाता है।

निवेशकों को मिलती है 15% से 20% तक की छूट

अब अगर बात करें संभावित प्राइस बैंड की तो मिंट की एक रिपोर्ट में बोनान्जा के रिसर्च एनालिस्ट अभिनव तिवारी का कहना है कि अगर जियो का वैल्यूएशन 130 से 170 अरब डॉलर के बीच तय होता है और रिटेल निवेशकों को 15% से 20% तक की छूट मिलती है तो रिटेल निवेशकों के लिए शेयर की कीमत लगभग 1,048 रुपये से 1,457 रुपये प्रति शेयर के दायरे में हो सकती है। हालांकि, अंतिम कीमत कंपनी द्वारा तय किए गए वैल्यूएशन पर निर्भर करेगी।

जुटाए जा सकते हैं 4.5 अरब डॉलर

वैल्यूएशन को लेकर अलग-अलग निवेश बैंकों के अलग-अलग अनुमान हैं। जेफरीज ने नवंबर 2025 में रिलायंस जियो का वैल्यूएशन करीब 180 अरब डॉलर आंका था। इस हिसाब से अगर 2.5% हिस्सेदारी बेची जाती है तो करीब 4.5 अरब डॉलर जुटाए जा सकते हैं। वहीं, कई दूसरे निवेश बैंकों का मानना है कि जियो का वैल्यूएशन थोड़ा कम, यानी 130 से 170 अरब डॉलर के बीच रह सकता है।

दूसरा सबसे बड़ा प्राइमरी इक्विटी

जियो की लिस्टिंग का असर सिर्फ एक कंपनी तक सीमित नहीं रहेगा। माना जा रहा है कि इसके बाद भारत के IPO बाजार में और तेजी देखने को मिल सकती है। LSEG के आंकड़ों के मुताबिक, 18 दिसंबर तक 21.6 अरब डॉलर जुटाकर भारत 2025 में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा प्राइमरी इक्विटी बाजार बन चुका है। ऐसे में रिलायंस जियो IPO इस रफ्तार को और मजबूती दे सकता है।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

IPO निवेशकों की लगेगी लॉटरी? 5 कंपनियां करेंगी मार्केट में एंट्री

शेयर बाजार में 12 जनवरी से IPO की जबरदस्त हलचल देखने को मिलेगी। इस हफ्ते 6 नए पब्लिक इश्यू खुलने वाले हैं जबकि 5 कंपनियों के शेयर स्टॉक मार्केट में लिस्ट होंगे। Amagi Media Labs और Bharat Coking Coal जैसे बड़े नाम निवेशकों के बीच चर्चा में हैं।

IPO Listing
Upcoming IPOs
locationभारत
userअसमीना
calendar10 Jan 2026 12:43 PM
bookmark

शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए जनवरी का दूसरा हफ्ता बेहद खास रहने वाला है। 12 जनवरी से शुरू होने वाले सप्ताह में IPO मार्केट में जबरदस्त हलचल देखने को मिलेगी। इस दौरान कुल 6 नए पब्लिक इश्यू खुलेंगे जबकि पहले से खुले 2 IPO निवेश के लिए उपलब्ध रहेंगे। वहीं, इसी हफ्ते 5 कंपनियों के शेयर शेयर बाजार में लिस्ट होकर निवेशकों की नजरों में रहेंगे। खास बात यह है कि इस बार मेनबोर्ड से लेकर SME सेगमेंट तक निवेश के कई विकल्प मौजूद हैं जिससे हर तरह के निवेशक के लिए मौके बनते नजर आ रहे हैं।

नए खुलने वाले IPO

12 जनवरी से शुरू होने जा रहे सप्ताह में सबसे पहले Avana Electrosystems IPO खुलेगा। यह ₹35.22 करोड़ का SME इश्यू है, जिसमें निवेश 12 जनवरी से 14 जनवरी तक किया जा सकेगा। इसका प्राइस बैंड ₹56 से ₹59 प्रति शेयर तय किया गया है और लॉट साइज 2000 शेयर का है। IPO बंद होने के बाद कंपनी के शेयर 19 जनवरी को NSE SME पर लिस्ट होने की उम्मीद है। इसी दिन Narmadesh Brass Industries IPO भी खुलेगा जिसके जरिए कंपनी ₹44.87 करोड़ जुटाना चाहती है। इसमें निवेशक ₹515 प्रति शेयर के भाव पर बोली लगा सकेंगे। लॉट साइज 240 शेयर का रखा गया है और IPO के 15 जनवरी को बंद होने के बाद 20 जनवरी को BSE SME पर लिस्टिंग संभव है।

Amagi Media Labs IPO पर रहेगी खास नजर

इस सप्ताह का सबसे बड़ा आकर्षण Amagi Media Labs IPO रहेगा। यह मेनबोर्ड सेगमेंट का ₹1788.62 करोड़ का पब्लिक इश्यू है, जो 13 जनवरी को खुलेगा और 16 जनवरी को बंद होगा। इसका प्राइस बैंड ₹343 से ₹361 प्रति शेयर तय किया गया है जबकि लॉट साइज 41 शेयर का है। कंपनी के शेयर 21 जनवरी को BSE और NSE पर लिस्ट हो सकते हैं। बड़े साइज और मजबूत बिजनेस मॉडल के चलते इस IPO पर निवेशकों की खास नजर रहने वाली है।

13 जनवरी को खुलने वाले अन्य IPO

13 जनवरी से INDO SMC IPO और GRE Renew Enertech IPO भी निवेश के लिए खुलेंगे। INDO SMC का इश्यू साइज ₹91.95 करोड़ है जिसमें ₹141 से ₹149 प्रति शेयर के भाव पर और 1000 शेयर के लॉट में निवेश किया जा सकेगा। इसकी लिस्टिंग 21 जनवरी को BSE SME पर होने की संभावना है। वहीं GRE Renew Enertech IPO का साइज ₹39.56 करोड़ है। इसमें ₹100 से ₹105 के प्राइस बैंड और 1200 शेयर के लॉट में बोली लगाई जा सकेगी। IPO बंद होने के बाद इसके शेयर भी 21 जनवरी को BSE SME पर लिस्ट हो सकते हैं।

Armour Security IPO भी करेगा एंट्री

इसके अलावा Armour Security IPO 14 जनवरी को खुलेगा और 19 जनवरी को बंद होगा। ₹26.51 करोड़ के इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹55 से ₹57 प्रति शेयर है और लॉट साइज 2000 शेयर रखा गया है। कंपनी के शेयर 22 जनवरी को NSE SME पर लिस्ट होने की उम्मीद है।

पहले से खुले IPO जिनमें अभी मौका है

इस सप्ताह पहले से खुले दो IPO भी निवेश के लिए उपलब्ध रहेंगे। Defrail Technologies IPO ₹13.77 करोड़ का SME इश्यू है, जो 9 जनवरी को खुला था और 13 जनवरी को बंद हो जाएगा। अभी तक इसे करीब 80 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिल चुका है। इसकी लिस्टिंग 16 जनवरी को BSE SME पर होने की संभावना है। वहीं Bharat Coking Coal IPO, जो कोल इंडिया की सब्सिडियरी है, निवेशकों के बीच जबरदस्त डिमांड में है। ₹1071.11 करोड़ के इस मेनबोर्ड इश्यू को पहले ही दिन 8 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिल चुका है। यह IPO 13 जनवरी को बंद होगा और इसके शेयर 16 जनवरी को BSE और NSE पर लिस्ट हो सकते हैं।

नए सप्ताह में शेयर बाजार में लिस्ट होंगी 5 कंपनियां

लिस्टिंग के लिहाज से भी यह सप्ताह काफी अहम रहेगा। 13 जनवरी को Gabion Technologies के शेयर BSE SME पर लिस्ट होंगे। 14 जनवरी को Victory Electric Vehicles NSE SME पर और Yajur Fibres BSE SME पर एंट्री कर सकते हैं। इसके बाद 16 जनवरी को Bharat Coking Coal के शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होने की संभावना है। इसी दिन Defrail Technologies के शेयर भी BSE SME पर अपनी शुरुआत कर सकते हैं।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। चेतना मंच की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

संबंधित खबरें