Friday, 22 November 2024

भारतीय एयर फोर्स की परीक्षा का जारी हुआ Admit Card, 317 पदों पर होगी भर्ती

AFCAT Admit Card 2024 : भारतीय वायु सेना (IAF) ने एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) परीक्षा का एडमिट कार्ड…

भारतीय एयर फोर्स की परीक्षा का जारी हुआ Admit Card, 317 पदों पर होगी भर्ती

AFCAT Admit Card 2024 : भारतीय वायु सेना (IAF) ने एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवार भारतीय वायु सेना(IAF) की आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाकर हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के जरिए फ्लाइंग, ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी और गैर-तकनीकी) शाखाओं में कुल 317 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

AFCAT 2024 परीक्षा शेड्यूल

जानकारी के अनुसार AFCAT 2024 की परीक्षा कुल 300 नंबरों की होगी जिसके लिए उम्मीदवारों को कुल दो घंटे का समय दिया जाएगा। एग्जाम में सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी में मौखिक क्षमता, संख्यात्मक क्षमता, तर्क और सैन्य योग्यता परीक्षा जैसे विभिन्न विषयों से कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी रखी गई है। हर एक गलत उत्तर के लिए एक नंबर की कटौती की जाएंगे।

AFCAT 2024 परीक्षा की तारीख

आपको बता दें एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 2024 का आयोजन 16, 17 और 18 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक।

कैसे डाउनलोड करें AFCAT 2024 Admit Card ?

Step 1 – IAF की आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाएं

Step 2 – होम पेज पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.

Step 3 – एक नई विंडो खुलेगी, यहां लॉगिन विवरण दर्ज करें.

Step 4 – अब एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

Step 5 – सभी डिटेल चेक करें और प्रिंट निकाल लें.

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post