Saturday, 27 April 2024

Interview Madan Bhiaya : खतौली का सर्वोच्च विकास करना मेरा टारगेट:मदन भैया

Interview Madan Bhiaya : नोएडा। खतौली का सर्वोच्च विकास करना मेरा टारगेट है। क्षेत्रवासियों से जो वादा चुनाव पूर्व किया है…

Interview Madan Bhiaya : खतौली का सर्वोच्च विकास करना मेरा टारगेट:मदन भैया

Interview Madan Bhiaya : नोएडा। खतौली का सर्वोच्च विकास करना मेरा टारगेट है। क्षेत्रवासियों से जो वादा चुनाव पूर्व किया है उसको हरहाल में पूरा करूंगा। लोगों को स्वास्थ्य व शिक्षा मिलना चाहिए। इसलिए इस पर गहनता से काम भी शुरू कर दिया है। किसानों को गन्ने का लाभकारी मूल्य मिले इसके लिए उनका प्रयास जारी है। क्योंकि, उनके क्षेत्र का मुख्य फसल गन्ना ही है। यह बात खतौली के विधायक बने मदन भैया ने चेतना मंच से कही। मदन भैया गुरूवार को चेतना मंच कार्यालय आए थे।

Interview Madan Bhiaya

खतौली से विधायक बने मदन भैया ने कहा, एक प्राथमिकता होती है और दूसरी सर्वोच्च प्राथमिकता। इसमें सर्वोच्च प्राथमिकता उनके लिए अहम है। खतौली में बड़े स्तर पर विकास हो इसके लिए वह काम करेंगे। खतौली की जनता जिस तरह से और जिस विश्वास के साथ जीता कर उन्हें विधानसभा में भेजी है उसको वह निराश नहीं होने देंगे और उसके विश्वास को वह निरंतर कायम रखेंगे। कहा, चुनाव पूर्व से ही वह लगातार खतौली के लिए काम करते रहे हैं उसी का परिणाम और आर्शीवाद जनता से मिला है।
उन्होंने कहा, उनके क्षेत्र का मुख्य फसल गन्ना है। इसलिए गन्ने का लाभकारी मूल्य किसानों को मिलना चाहिए। इस दिशा में वह काम करेंगे। उन्होंने कहा, खतौली में हर विकास कराना है। किसान संदेश अभियान चलाया जा रहा है जिसके द्वारा हर किसान से मिलकर उसकी समस्या जानना और उसे दूर करने की उनकी नैतिक जिम्मेदारी है। क्षेत्र की छोटी सड़कें, छोटे ट्यूवेल को अपग्रेड किया जाएगा। ताकि किसानों को सिंचाई और आवागमन के साधन आसानी से मिल सकें।
भाजपा सरकार हर विरोधी पर उत्पीड़नात्मक कार्रवाई करती है। ऐसे में आप कैसे निपटेंगे, इस पर उन्होंने कहा, मेरा काम है जनता की सेवा करना। क्षेत्र की हर जनता उनकी अपनी है। चाहे वह किसी भी दल या संगठन का हो। हर की बात सुनीं जाएगी और उसकी समस्याओं को दूर किया जाएगा।

जनता के सहयोग से ही निपटेंगे लोकल सांसद से:विधायक
लोकल सांसद संजीव बालियान भाजपा के हैं आप उनसे कैसे निपटेंगे, इस पर उन्होंने नपातुला जवाब देते हुए कहा, जैसे चुनाव में जनता के सहयोग से निपटे हैं वैसे ही उनसे भी निपटेंगे।

Maharastra News: किशोरी के अपहरण, बलात्कार का आरोपी बरी

Related Post